WB Police SI Interview Admit Card 2021: पश्चिम बंगाल एसआई एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें WB Police एडमिट कार्ड
WB Police SI Interview Admit Card 2021: पश्चिम बंगाल पुलिस में सब इंस्पेक्टर {SI} भर्ती परीक्षा के लिए इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट wbpolice.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
![WB Police SI Interview Admit Card 2021: पश्चिम बंगाल एसआई एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें WB Police एडमिट कार्ड West Bengal Police SI Interview Admit Card 2021 released on wbpolice.gov.in Download here WB Police SI Interview Admit Card 2021: पश्चिम बंगाल एसआई एडमिट कार्ड जारी, ऐसे डाउनलोड करें WB Police एडमिट कार्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11164919/ADMIT-CARD_720x540_1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WB Police SI Interview Admit Card 2021: पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड (WBPRB) ने प्रदेश के पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती के लिए होने वाले इंटरव्यू का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. पश्चिम बंगाल पुलिस सब इंस्पेक्टर इंटरव्यू एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव है. वे सभी उम्मीदवार जो फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षण और फाइनल संयुक्त प्रतियोगात्मक लिखित परीक्षा में सफल घोषित किये गए हैं. वे आधिकारिक वेबसाइट, wbpolice.gov.in पर जाकर दिए गए लिंक के जरिए पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई साक्षात्कार के एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकते हैं.
पश्चिम बंगाल पुलिस एसआई भर्ती का इंटरव्यू 22 फरवरी से 27 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल एसआई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
इस तरह से डाउनलोड करें पश्चिम बंगाल एसआई एडमिट कार्ड
- कैंडिडेट्स सबसे पहले पश्चिम बंगाल पुलिस भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट @gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर मौजूद recruitment section पर क्लिक करें .
- अब रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन पेज दिए गए “Get Details” पर क्लिक करें.
- अब Download Call Letter पर क्लिक करें,
- यहां पर रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉग इन करें
- लॉग इन करे ही आपका West Bengal Police SI Interview Admit Card 2021 स्क्रीन पर शो हो जाएगा.
- WB Police SI Interview Admit Card 2021 चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट आउट भी ले लें.
इन नियमों का पालन करना होगा
कैंडिडेट्स को पश्चिम बंगाल एसआई के इंटरव्यू के समय कोविड –19 के घोषणा पत्र के साथ एक लेटेस्ट फोटो और एडमिट कार्ड भी देना होगा. कोविड –19 के घोषणा पत्र पर कैंडिडेट्स का हस्ताक्षर किया होना चाहिए. साथ कैंडिडेट्स को एक आईडी कार्ड भी देना होगा. कोविड-19 के दिशानिर्देशों के अनुसार, उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौरान थ्री-प्लाई फेस मास्क पहनना होगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)