24 अप्रैल तक स्कूल बंद! यहां तेज गर्मी की वजह से सरकार ने लिया फैसला
Schools Closed: बढ़ते पारे और लू के थपेड़ों के बीच बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. हीटवेव से उन्हें नुकसान न पहुंचे इसलिए अगले एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
Schools Closed Due To Heatwave: आजकल गर्मी अपने पूरे शबाब पर है और समर वैकेशन शुरू होने में अभी टाइम है. जिन राज्यों में स्कूल बहुत जल्दी बंद हो रहे हैं वहां भी मई महीने के पहले गर्मी की छुट्टियां नहीं शुरू होंगी. लेकिन दिन पर दिन जिस तरह पारा चढ़ रहा है और हीटवेव बढ़ रही है, ऐसी कंडीशन में बच्चों का स्कूल जाना सेफ नहीं है. इन हालातों को देखते हुए वेस्ट बंगाल में एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. ये नियम आज यानी 17 अप्रैल से लागू होगा और 23 अप्रैल 2023 तक लागू रहेगा यानी इस डेट तक स्कूल बंद रहेंगे.
जारी हुआ नोटिस
वेस्ट बंगाल स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट और डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन ने स्कूल बंद करने का ऑर्डर पास किया है. ये नियम सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होता है. यानी स्टेट द्वारा संचालित स्कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूल भी इस नियम को मानेंगे. 24 अप्रैल दिन सोमवार से स्कूल फिर खोले जाएंगे या इस बारे में कोई नोटिस फिर रिलीज होगा. जब तक कोई नया नोटिस नहीं आता तब तक इसे ही अंतिम आदेश माना जाएगा.
यहां नहीं मान्य होगा नियम
ये नियम वेस्ट बंगाल के सभी क्षेत्रों पर लागू होगा केवल दार्जलिंग और कालिमपोंग इसके दायरे में नहीं आएंगे क्योंकि ये हिल एरिया हैं. यहां पर जो एकेडमिक शेड्यूल पहले से चल रहा था वही चालू रहेगा. टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ खास केस में छुट्टी ले सकते हैं.
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने भी जारी किया ऑर्डर
वेस्ट बंगाल डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन ने भी ऑर्डर इश्यू किया है. इसके तहत यहां के सभी स्टेट, गवर्नमेंट एडेड और प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे. दार्जलिंग और कालिमपोंग डिस्ट्रिक्ट इस नियम के दायरे में नहीं आएंगे. हीटवेव के कारण कॉलेज और यूनिवर्सिटी 17 से 23 अप्रैल 2023 तक बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: KVS क्लास 1 में रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम दिन आज
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI