12 Board Exams: इस राज्य में जुलाई में होगी 12वीं बोर्ड की परीक्षा, सीएम ने दी जानकारी
West Bengal 12 Board Exams: पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को घोषणा की कि राज्य में कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा जुलाई और अगस्त में आयोजित की जाएगी
West Bengal Class 12 Board Exams: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर घोषणा की है. सीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल में जुलाई के अंत में 12वीं कक्षा की परीक्षा आयोजित होगी. जबकि 10वीं कक्षा के छात्रों के शैक्षिक परीक्षण (टेस्ट) अगस्त के मध्य में आयोजित किए जाएंगे.
ममता बनर्जी ने कहा सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी की परीक्षाएं होम सेंटर पर होंगी. बोर्ड केवल महत्वपूर्ण परीक्षाएं लेगा. अनिवार्य परीक्षा के अलावा अन्य विषयों पर कोई परीक्षा नहीं होगी. अन्य विषयों के लिए स्कूल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन करेंगे. मुख्यमंत्री ने 3 घंटे की परीक्षा को डेढ़ घंटे करने का फैसला किया है.
इस साल WB बोर्ड परीक्षा में 12वीं कक्षा के 8.5 लाख छात्र और 10वीं कक्षा के 12 लाख छात्र शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ सहित कई राज्य बोर्डों ने अपनी बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा पहले ही कर दी है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा, महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा पर अंतिम निर्णय इस सप्ताह होने की उम्मीद है
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को 15 जुलाई से 26 अगस्त, 2021 के बीच आयोजित करने के लिए इच्छुक है. हालांकि, रविवार 23 मई को राज्यों के साथ केंद्रीय मंत्री की बैठक के दौरान, बोर्ड ने सुझाव दिया कि जो छात्र पहले चरण में COVID-19 से जुड़े कारणों से परीक्षा में चूक जाते हैं, उन्हें फिर से परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते बोर्ड परीक्षाओं व अन्य परीक्षाओं पर असर पड़ा है. छात्र जल्द से जल्द परीक्षा के आयोजित होने का इंतजार कर रहे हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI