NEET 2020: वेस्ट बंगाल गवर्नमेंट ने नीट परीक्षा 2020 के मद्देनजर 12 सितंबर को लॉकडाउन हटाने का फैसला लिया है ताकि स्टूडेंट्स को एक दिन पहले परीक्षा केंद्र या परीक्षा केंद्र के पास तक के किसी स्थान तक पहुंचने में दिक्कत न हो. वेस्ट बंगाल चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने 13 सितंबर 2020 को होने वाली नीट परीक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया है. यही नहीं कोलकाता में नीट स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलायी जाएंगी ताकि उन्हें सेंटर तक पहुंचने में बड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े.
चीफ मिनिस्टर ने इस घोषणा को करने के लिए ट्विटर हैंडल का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि पहले राज्य सरकार 11 और 12 सितंबर को पहले की तरह लॉकडाउन जारी रखने पर विचार कर रही थी लेकिन स्टूडेंट्स से मिल रही प्रार्थनाओं को देखते हुए उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है. अब स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए यातायात भी सुचारू रूप से चलेगा और लॉकडाउन भी हटा दिया गया है ताकि स्टूडेंट्स को कहीं आने-जाने में किसी प्रकार की पाबंदी का सामना न करना पड़े.
स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए लिया गया फैसला –
इस साल करीब 15.67 लाख कैंडिडेट्स ने नीट परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. 13 सितंबर को यह परीक्षा देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा की टाइमिंग है दोपहर दो से शाम पांच. स्टूडेंट्स को वर्तमान माहौल को देखते हुए सलाह दी गई थी कि वे पास होने पर एक दिन पहले जाकर अपना एग्जाम सेंटर यानी उसकी एग्जेक्ट लोकेशन पता कर आएं और अगर सेंटर कहीं दूर हो तो एक दिन पहले ही वे सेंटर के पास वाले इलाके में पहुंच जाएं ताकि उन्हें परीक्षा वाले दिन बहुत ट्रैवल न करना पड़े. नीट स्टूडेंट्स के लिए लगभग हर राज्य में सरकारों द्वारा अतिरिक्त सुविधाएं दी जी रही हैं. कहीं उनके रहने की व्यवस्था और यातायात फ्री में अरेंज किया गया है तो कहीं उनके लिए विशेष ट्रेनें चलायी गई हैं. पहले यह परीक्षा मई के महीने में होनी थी जो कोरोना के कारण स्थगित होते-होते सितंबर तक आ गई.
NEET 2020: हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी की रिवाइज्ड SOP, यहां जानें विस्तार से
UPSC CSE प्री परीक्षा 2020 के कैंडिडेट्स के लिए मास्क पहनना हुआ अनिवार्य
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI