WB TET 2022: दिसंबर में होगी पश्चिम बंगाल टीईटी परीक्षा, देखें डिटेल्स
WB TET 2022: प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता को लेकर राज्य सरकार को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी.
WB TET 2022: पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने कहा कि राज्य में स्कूली शिक्षकों की भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) परीक्षा दो महीने में आयोजित की जाएगी. लिखित टीईटी परीक्षा 2022 दिसंबर के दूसरे सप्ताह में आयोजित की जाएगी. दुर्गा पूजा के तुरंत बाद तारीखों की घोषणा की जा सकती है. उन्होंने कहा, 'मेरे और प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बीच अक्टूबर के तीसरे सप्ताह से पहले होने वाली बैठक के बाद परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.'
लगभग 200 टीईटी उम्मीदवार, जिन्होंने 2014 और 2016 की परीक्षाओं में क्वालीफाई किया था, लेकिन नौकरी नहीं पा सके, नौकरी की मांग को लेकर शहर के एस्प्लेनेड इलाके में गांधी प्रतिमा के सामने 520 दिनों से अधिक समय से धरना दे रहे हैं. वहीं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों की भर्ती में अनियमितता को लेकर राज्य सरकार को हाईकोर्ट ने फटकार लगाई थी.
बसु और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अगस्त में टीईटी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी और वादा किया था कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में विसंगतियों को दूर करने के लिए जो भी आवश्यक होगा वह करेगी. बाद में बसु ने सितंबर के पहले सप्ताह में टीईटी उम्मीदवारों से मुलाकात की और कहा कि सरकार भर्ती के लिए भविष्य की परीक्षाओं में पूरी पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी.
कौन कर सकता है WB TET 2022 के लिए आवेदन
सरकार के द्वारा पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 की तारीखों के ऐलान के बाद इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो जाएगी. इस परीक्षा में स्नातक पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों का बीएड, बीटीसी पास होना आवश्यक है.
ये भी पढ़ेंं-
Haryana HTET 2022: 30 सितंबर तक बढ़ी हरियाणा टीईटी 2022 रजिस्ट्रेशन की तारीख, जल्द करें आवेदन
Doubles Scholarship: अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को डबल छात्रवृत्ति देगी महाराष्ट्र सरकार
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI