WCL Recruitment 2023: दसवीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, लास्ट डेट है पास, तुरंत कर दें अप्लाई
WCL Jobs: वेस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने कुछ समय पहले कई पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट पास आ गई है. अब तक न भरा हो तो अब भर दें फॉर्म.
WCL Bharti 2023: वेस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड ने माइनिंग सरदार और सर्वेयर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इनके लिए आवेदन प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और जल्द ही अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए योग्य और इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आप अभी तक इन वैकेंसी के लिए अप्लाई नहीं कर पाए हैं तो अब कर दें. इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 10 फरवरी 2023 है.
वैकेंसी डिटेल
वेस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड में कुल 135 पद पर भर्ती निकली है. इनमें से 107 पद माइनिंग सरदार के और 28 पद सर्वेयर के हैं. अन्य डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैंय
कौन कर सकता है अप्लाई
वेस्टर्न कोल्फील्डस लिमिटेड के माइनिंग सरदार और सर्वेयर पद पर दसवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इनके लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में सर्टिफिकेट भी होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो इनके लिए एज लिमिट 18 से 30 साल तय की गई है.
कितनी होगी सैलरी
इन पद पर सेलेक्ट होने के बाद कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी मिलेगी जो पद के हिसाब से अलग है. माइनिंग सरदार पद के लिए सैलरी 31,852 रुपये है और सर्वेयर पद के लिए सैलरी 34,000 रुपये तय की गई है. अन्य किसी भी बारे में विस्तार में जानकारी हासिल करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.
कैसा होगा सेलेक्शन
इन पद पर सेलेक्शन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. यो एग्जाम 100 अंकों का होगा. परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट्स की अंतिम रूप से चयनित माने जाएंगे.
आवेदन शुल्क कितना है
इन पद पर आवेदन करने के लिए यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1180 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम कैंडिडेट्स को शुल्क नहीं देना है.
यह भी पढ़ें: JEE Main सेशन वन परीक्षा की आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI