नई दिल्ली: 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम दे चुके स्टूडेंट्स के लिए ये टाइम उलझनों से भरा होता है. अपने करियर और कोर्स को लेकर स्टूडेंट्स के मन में तरह-तरह के सवाल उठते रहते हैं. आज आर्ट्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स की उलझन दूर करने के लिए हमारे एजुकेशन एक्सपर्ट्स उनके सवालों के जवाब दे रहे हैं.
Q.1 मैं किस सेंट्रल यूनिवर्सिटी से हिस्ट्री ऑनर्स कर सकता हूं और हिस्ट्री में ग्रेजुएशन करने के बाद आगे क्या कर सकते हैं ?
A.1 आप हिस्ट्री सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, बीएचयू और एएमयू से कर सकते हैं. ये सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया, भारतीय पुरातात्विक सर्वेक्षण (Indian archaeological survey) और टीचिंग के साथ-साथ हायर एजुकेशन के क्षेत्र में भी अपना भविष्य बना सकते हैं.
Q.2 बी.ए ऑनर्स साइकॉलजी दिल्ली यूनिवर्सिटी के किन-किन कॉलेजों में है ?
A.2 बी.ए ऑनर्स साइकॉलजी डीयू के ज्यादा कॉलेजों में नहीं है. दौलत राम कॉलेज फॉर वुमन, इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर वुमन, जीसस एंड मैरी कॉलेज, कमला नेहरु कॉलेज, केशव महाविद्यालय कॉलेज, लेडी श्रीराम कॉलेज, जाकिर हुसैन कॉलेज और अरबिंदो कॉलेज सांध्य में ये कोर्स कराया जाता है.
Q.3 समाजशास्त्र से बी.ए करने के बाद किस यूनिवर्सिटी से एम.ए करना सही रहेगा और समाजशास्त्र करियर के लिहाज से कैसा विषय है ?
A.3 अगर आप समाजशास्त्र विषय से एम.ए करना चाहते हैं तो जेएनयू, जामिया मिल्लिया, डीयू, बीएचयू और एमयू का रुख कर सकते हैं. समाजशास्त्र करियर के लिहाज से एक अच्छा विषय है इसके अध्ययन से आप समाज के अहम पहलुओं के बारे में जानते हैं.
Q.4 इंडिया में हायर एजुकेशन के लिहाज से संस्कृत कैसा सब्जेक्ट है ?
A.4 संस्कृत हायर एजुकेशन के लिहाज से एक अच्छा सब्जेक्ट है. आप इस सब्जेक्ट में बी.ए, एम.ए, एमफिल, और पीएचडी कर सकते हैं. संस्कृत से जुड़े अच्छे कोर्सेस के लिए आप दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ का भी रुख कर सकते हैं.
Q.5 एजुएकेशन साइकॉलजिस्ट बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ेगा ?
A.5 साइकॉलजिस्ट बनने के लिए आपको साइकॉलजी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करनी होगी.
Q.6 विदेशी भाषा में ग्रेजुएशन करने के लिए किस यूनिसर्सिटी में एडमिशन लूं ?
A.6 अगर आप विदेशी भाषा (Foreign Language) में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं तो जेएनयू आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
Q.7 क्या आर्ट्स के स्टूडेंट्स बीबीए कर सकते हैं ?
A.7 हां, आर्ट्स के स्टूडेंट्स बीबीए कर सकते हैं. इस कोर्स को करने के लिए आप किसी भी अच्छी यूनिवर्सिटी का रुख कर सकते हैं.
Q.8 मैं सरकारी स्कूल से 12वीं कर रही हूं मेरी हिन्दी साहित्य में गहरी रुचि है, इस कोर्स को करने के बाद भविष्य में क्या करियर ऑप्शंस मौजूद रहेंगे ?
A.8 आप 12वीं के बाद हिन्दी ऑनर्स करें. इस कोर्स में तीन सालों तक आप साहित्य का अध्ययन करेंगी. हिन्दी ऑनर्स करने के बाद आप टीचिंग, जर्नलिज्म, ट्रांसलेटर, यूपीएसी की तैयारी समेत हायर एजुकेशन के क्षेत्र में भी जा सकती हैं.
Q.9 मुझे प्रोफेसर बनना है, इसके लिए मुझे क्या करना होगा ?
A.9 अगर आप प्रोफेसर बनने की सोच रहे हैं तो आपको हायर एजुकेशन की तरफ जाना होगा. आप एम.ए के बाद एमफिल फिर पीएचडी कर सकते हैं इसके बाद आप यूनिवर्सिटी में पढ़ा सकते हैं. इसके अलावा आप एम.ए के बाद CBSE-NET/JRF की तैयारी भी कर सकते हैं. इस परीक्षा को पास करने के बाद आप असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट के लिए एलिजिबल हो जाते हैं.
Q.10 दिल्ली यूनिवर्सिटी में बी.ए ऑनर्स हिस्ट्री कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन कब से शुरू हो रहे हैं ?
A.10 दिल्ली यूनिवर्सिटी में सभी कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन 22 मई से शुरू हो रहे हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI