What is academic bank of credits: एजुकेशन में एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट लाने का सुझाव नेशनल एजुकेशन पॉलिसी यानी एनीईपी 2020 में दिया गया था. इसे यूजीसी द्वारा जल्द ही लागू किया जाएगा. एबीसी को समझना हो तो कहा जा सकता है कि ये किसी इंडिविजुअल स्टूडेंट द्वारा उसकी पूरी लर्निंग के दौरान पाए गए क्रेडिट का स्टोरहाउस होता है. बस ये स्टोरहाउस वर्चुअल या डिजिटल होता है. इसमें स्टूडेंट द्वारा जिस-जिस भी संस्थान में जो पढ़ाई की गई उसका लेखा-जोखा, उसका प्रदर्शन और मुख्य रूप से स्टूडेंट द्वारा अर्न किए गए क्रेडिट होते हैं. इनका इस्तेमाल वो पूरी पढ़ाई के दौरन कई जगह और कई तरीके से कर सकता है.


कॉलेजों में मिलता है मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का ऑप्शन


इससे कैंडिडेट अपना एकाउंट खोल सकते हैं और किसी भी कॉलेज में मल्टीपल एंट्री या एग्जिट कर सकते हैं. उसके लिए उन्हें अलग से कागजात नहीं दिखाने पड़ते बल्कि इन क्रेडिट की मदद से ही वे प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं. एबीसी के माध्यम से क्रेडिट आराम से और हर जगह ट्रांसफर किए जा सकते हैं.


इसे मोटे तौर पर ऐसे समझ सकते हैं कि ये किसी स्टूडेंट का किसी खास समय पर क्रेडिट रिकॉर्ड बताते हैं, ये एक ऑथेंटिक रिफ्रेंस है जिसे उस स्टूडेंट के बारे में जानने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे वे किसी भी यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट में कभी भी एंट्री या एग्जिट ले सकते हैं.


क्या है एबीसी की जिम्मेदारी



  • एकेडमिक बैंक स्टूडेंट का एकेडमिक रिकॉर्ड रखने, खोलने, बंद करने, उसे वैरीफाई करने के लिए जिम्मेदार होगा.

  • ये क्रेडिट एक्यूमुलेशन, क्रेडिट वैरीफिकेशन, क्रेडिट ट्रांसफर और क्रेडिट रिडम्पशन जैसे काम करेगा.

  • इसके अंतर्गत स्टूडेंट्स जिन कोर्सेस में एडमिशन ले सकते हैं उनमें ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड के कोर्स भी शामिल हैं.

  • स्टूडेंट द्वारा पाए गए क्रेडिट सात साल तक रिडीम किए जा सकते हैं.

  • इसकी मदद से वे सीधे किसी कोर्स के सेकेंड ईयर में एडमिशन ले सकते हैं.

  • एबीसी स्टूडेंट द्वारा दिए गए कोई डॉक्यूमेंट स्वीकार नहीं करेगा बल्कि हायर इंस्टीट्यूट द्वारा दिए गई जानकारी ही फीड की जाएगी.


कैसे बनाएं एबीसी एकाउंट


सबसे पहले कैंडिडेट्स को एकेडमिक बैंक एकाउंट क्रिएट करना होगा. इसमें उसका नाम, एड्रेस, सर्टिफिकेट, कोर्स डिटेल जैसी चीजें डालनी होंगी. इसके बाद यूनिक आईडी और पासवर्ड मिलेगा जीससे कैंडिडेट्स कभी भी लॉगिन कर सकते हैं.


इसके लिए सबसे पहले डिजिलॉकर पर जाएं और जिन स्टूडेंट्स के पास डिजिलॉकर आईडी है वे एबीसी आईडी बना सकते हैं. यहां एजुकेशन सर्च करें और एकेडमिक बैंक क्रेडिट सर्विसेस पर जाएं. अब एबीसी आईडी बनाएं. अपनी यूनिवर्सिटी सेलेक्ट करें और जेनरेट एबीसी आईडी पर क्लिक करें. अब क्रेडिट एक्युमिलेट करें और इन्हें abc.gov.in पर चेक करें. यहीं से आपको बाकी डिटेल भी मिल जाएंगे. 


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में कैसी होती है स्कूल की ड्रेस, क्या बुर्का पहनना जरूरी होता है? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI