नई दिल्ली:12वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए सबसे टेंशन भरा वक्त तब होता है जब वे अपने 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में दाखिला लेने जा रहे होते हैं. स्टूडेंट्स के मन में अपने करियर को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहते हैं. अब ज्यादातर बोर्ड्स का रिजल्ट आ चुका है ऐसे में हमारे एक्पर्ट्स दे रहे हैं स्टूडेंट के मन में उठने वाले हर सवाल का जवाब.

           



Q.1  रेडियो जॉकी बनने के लिए कौन सा कोर्स करना होता है ?

A.1 रेडियो जॉकी बनने के लिए आपके पास वॉइस स्किल्स का होना बेहद जरूरी है. रेडियो जॉकी बनने के लिए आपके पास प्रोफेशनल डिग्री का होना जरूरी है. रेडियो जॉकी बनने के लिए आप डिप्लोमा इन रेडियो प्रोग्रामिंग एण्ड ब्रॉडकास्ट मैनेजमेंट और डिप्लोमा इन रेडियो प्रोडक्शन एण्ड रेडियो जॉकी कर सकते हैं. रेडियो जॉकी बनने के लिए आपकी आवाज़ का अच्छा होना भी जरूरी है.

           


Q.2  मैं सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता हूं ?

A.2 सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए आपको  सेंट स्टीफंस कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर अलग से रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन करते वक्त आपको डीयू वाले रजिस्ट्रेशन का भी नंबर देना होगा. सेंट स्टीफंस कॉलेज में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स को इंटरव्यू भी पास करना होता है.

           


 Q.3 पत्रकारिता के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया में से कौन सी यूनिवर्सिटी बेहतर है ?

A.3 दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया दोनों ही यूनिवर्सिटीज़ पत्रकारिता और जनसंचार की पढ़ाई के लिए बेहतर हैं.

           


 Q.4  मैंने साइंस स्ट्रीम से 12वीं की है, लेकिन मैं बी.ए. ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस करना चाहता हूं क्या मैं इस कोर्स को कर सकता हूं ?

A.4 हां, आप बिल्कुल पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स कर सकते हैं. साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के स्टूडेंट्स आसानी से आर्ट्स के सब्जेक्ट चुन सकते हैं. लेकिन आर्ट्स के कोर्सेस में दाखिला लेने के लिए आपको यूनिवर्सिटी की कुछ शर्तों को पूरा करना होगा. अगर कोई स्टूडेंट साइंस से आर्ट्स में आता है तो उसकी कट ऑफ आर्ट्स के स्टूडेंट की कट ऑफ से कुछ परसेंट ज्यादा रहती है.

           


 Q.5 बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी करना चाहती हूं, इस कोर्स के बारे में कुछ बताएं और ये कोर्स कहां से किया जा सकता है ?

A.4 फिजियोथेरेपिस्ट क्षतिग्रस्त मांसपेशियों, जोड़ों, हड्डियों में सुधार करते हैं. इसी के साथ फिजियोथेरेपिस्ट मरीज को कई थेरिपीज़ भी देते हैं. बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी कोर्स की डिमांड आजकल बहुत तेजी से बढ़ी है. इस कोर्स में आप 4 साल 6 महीने तक Anatomy, Physiology, Electrotherapy, Neurology. Orthopedic, Cardiology, Sports Medicine और Pediatrics जैसे सब्जेक्ट पढ़ते हैं.


इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आप अमरज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ फिजियोथेरेपी दिल्ली यूनिवर्सिटी, जामिया मिल्लिया इस्लामिया, गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी और जामिया हमदर्द जैसे संस्थानों का रुख कर सकते हैं.

           


 Q.6  क्या इग्नू में बी.ए ऑनर्स हिस्ट्री के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है, मुझे इस कोर्स में एडमिशन कैसे मिलेगा ?

A.6 इग्नू में दाखिला लेने के लिए आपको कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं देना होता है. आप सामान्य तरह से इग्नू से बी.ए ऑनर्स हिस्ट्री कर सकते है.

           


Q.7 मुझे जामिया मिल्लिया इस्लामिया से बी.एड करना है, मुझे इस कोर्स में दाखिला कैसे मिलेगा ?

A.7 जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सभी कोर्सेस के लिए एंट्रेंस टेस्ट कराए जाते हैं. अगर आपको बी.एड में एडमिशन लेना है तो पहले आपको एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा.

           


Q.8 मैंने 12वीं साइंस से की है. अब मुझे इंटीरियर डिज़ाइनिंग का कोर्स कराना है, इस कोर्स के लिए कौन सा कॉलेज बेहतर रहेगा ?

A.8 आप इंटीरियर डिज़ाइनिंग करने के लिए जेडी आईवीएस, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट्स एंड डिजाइन, एनआईएफडी और इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी जैसे इंस्टिट्यूट्स का रुख कर सकते हैं.

           


Q.9 मैं ओपन से बी.ए करना चाहता हूं, किस यूनिवर्सिटी से कर सकता हूं ?

A.9  ओपन से बी.ए करने के लिए आप, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग(DU), अर्जून सिंह सेंटर जामिया और इग्नू में दाखिला ले सकते हैं.

           



Q.10 फैशन डिजाइनिंग के लिए कुछ अच्छे इंस्टिट्यूट्स के नाम बताएं ? 

A.10 फैशन डिजाइनिंग करने के लिए आप नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नॉलजी और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ आर्ट एंड डिजाइन जैसे इंस्टिट्यूट्स का रुख कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI