How DOE Delhi App Works: डीओई दिल्ली ऐप को दिल्ली के स्कूलों के लिए डिजाइन किया गया है. ये डायरेक्ट्रेट ऑफ एजुकेशन, एनसीटी ऑफ दिल्ली की एंड्रॉएड टीम ने डिजाइन और डेवलेप किया है. इनका मुख्य उद्देश्य ये है कि दिल्ली में एजुकेशन को पेपरलेस बनाया जा सके. यानी जो काम पेपर पर होते हैं उन्हें एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सके. इसमें स्टूडेंट्स की अटेंडेंस से लेकर बाकी दूसरी जरूरी जानकारियां होंगी. इतना ही नहीं स्कूल का स्टाफ, एडमिनिस्ट्रेशन, प्रिंसिपल वगैरह सब एक ही एप्लीकेशन से कंट्रोल किए जा सकेंगे.
स्टूडेंट की रिपोर्ट मोबाइल पर
इस ऐप का लक्ष्य है कि स्टूडेंट की अटेंडेंस, उसकी रिपोर्ट्स और होम असाइनमेंट्स जैसी सारी चीजें टीचर द्वारा मोबाइल पर कंट्रोल की जा सकें. इतना ही नहीं अगर रिपोर्ट में किसी प्रकार का कोई बदलाव या सुधार करना होगा तो ये एडमिन लेवल के लोगों द्वारा किया जा सकता है. इसका एक पेरेंट मॉड्यूल भी होगा जो खास पैरेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है. यहां वे अपने बच्चों की अटेंडेंस रिपोर्ट देख सकेंगे.
इस लिंक से कर सकते हैं डाउनलोड
इस ऐप को खास एंड्रॉयड के लिए डिजाइन किया गया है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. यहां आप इसका नाम डालें और सर्च करें. इसके अलावा इसे इस लिंक से भी डाउनलोड किया जा सकता है – edudel.nic.in.
इस ऐप की खास बात ये है कि इसे डाउनलोड करने के लिए आपको किसी प्रकार के पैसे नहीं देने होंगे. न इसके इस्तेमाल के लिए आज या आगे भविष्य में किसी तरह का चार्ज देना होगा. ये हमेशा के लिए फ्री है.
आईफोन पर नहीं करेगा काम
ये वर्जन एंड्रॉयड के लिए है और आईफोन पर काम नहीं करेगा. इस पर लॉगिन करने के लिए आपको अफनी इंप्लॉई आईडी और पासवर्ड डालना होगा. एक डिवाइज पर ही लॉगिन करें वरना सिक्योरिटी रीजन से आपको अनऑथराइज कहा जा सकता है. कोई समस्या आए तो डीआई को हेल्प से्कशन में जाएं. ये केवल इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें: इंजीनियरिंग किए युवाओं के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI