Engineering Degrees: B.E. और B.Tech में क्या अंतर है? जानिए किससे मिलती है बेहतर नौकरी
दोनों डिग्रियां इंजीनियरिंग की हैं, लेकिन दोनों में बहुत अंतर है. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री में Theory पर अधिक जोर दिया गया है और यह मजबूत बुनियादी सिद्धांतों पर केंद्रित है.
बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) दोनों में इंजीनियरिंग की ही पढ़ाई होती है. हालांकि, इन दोनों में अच्छा खासा अंतर होता है. शायद बीई और बीटेक करने वाले लोग भी इस अंतर को नहीं जानते होंगे. आज हम आपको इस लेख में बताएंगे कि इन दोनों डिग्रियों में अंतर क्या होता है और इनमें से बेहतर डिग्री कौन सी होती है. इसके साथ ही हम आपको यह भी बताएंगे कि आप इन दोनों डिग्रियों में से कौन सी लें ताकि आपको एक अच्छी नौकरी मिल सके.
कहां होती है B.E और B.Tech
हमारे देश में दो तरह के कॉलेज हैं. एक विश्वविद्यालय या ऐसे कॉलेज जहां आप कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग सहित व्यवसाय और मेडिकल जैसे कई क्षेत्रों में डिग्री हासिल कर सकते हैं और दूसरे वह कॉलेज हैं जो सिर्फ इंजीनियरिंग की डिग्री देते हैं. हालांकि, यहां एक अंतर है। दरअसल, जो कॉलेज इंजीनियरिंग के साथ अन्य क्षेत्रों की भी पढ़ाई करवाते हैं, वहां जो इंजीनियरिंग की डिग्री होती है उसे कहते हैं बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (B.E). वहीं दूसरी ओर जो कॉलेज केवल इंजीनियरिंग की डिग्री देते हैं उन्हें कहा जाता है बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech).
B.E और B.Tech की पढ़ाई में अंतर क्या होता है
दोनों डिग्रियां इंजीनियरिंग की हैं, लेकिन दोनों में बहुत अंतर है. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री में Theory पर अधिक जोर दिया गया है और यह मजबूत बुनियादी सिद्धांतों पर केंद्रित है. अधिक नॉलेज ओरिएन्टेड होने के नाते इसके कोर्स करिकुलम को हमेशा अपडेट नहीं किया जाता है. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के कुछ लोकप्रिय कॉलेजों के बारे में बात करें तो इनमें NSIT, BITS-Pilani, Anna University Chennai आदि शामिल हैं.
वहीं अगर हम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की बात करें तो इस डिग्री में Theory से ज्यादा प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है. इंडस्ट्रियलओरिएन्टेड होने के नाते इस डिग्री में कोर्स को समय के साथ अपडेट किया जाता है. इस डिग्री को हासिल करने के बाद आपको इंटर्नशिप प्रोग्राम और नोकरियों के लिए जल्दी चयनित कर लिया जाता है, क्योंकि आपको इस कोर्स के तहत मार्केट डिमांड की जरूरतों को देखते हुए तैयार किया जाता है. बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के कुछ लोकप्रिय कॉलेजों की बात करें तो यह IITs, NITs, DTU etc.आदि हैं.
दोनों डिग्रियों में ये समानता भी है
इन दोनों डिग्रियों में समानता की बात करें तो कई बिंदुओं पर यह दोनों डिग्रियां एक समान हैं. जैसे भारत में, दोनों पाठ्यक्रमों की अवधि 4 साल है. बीई और बीटेक दोनों पाठ्यक्रम सेमेस्टर पैटर्न का पालन करते हैं. इनमें हर साल 2 सेमेस्टर और 4 सालों में कुल 8 सेमेस्टर की परीक्षाएं होती हैं. दोनों पाठ्यक्रमों के ओरिएन्टेशन और अप्रोच अलग हो सकते हैं, लेकिन अगर हम पाठ्यक्रम को बारीकी से देखें तो वे अधिक या कम समान हैं. वहीं AICTE ने भी स्पष्ट किया है कि वह दो डिग्री को अलग-अलग नहीं मानता है और दोनों को समान मान्यता देता है.
ये भी पढ़ें: बाइक से भी कम कीमत में आपकी हो सकती है कार, देखें कैसे खरीद सकते हैं?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI