QS रैंकिंग में IIT का जलवा! बॉम्बे से लेकर खड़गपुर तक...जानिए कहां कितनी लगती है एक साल की फीस
Fee Structure Of IIT’s: क्यूएस रैंकिंग में जगह बनाने वाले आईआईटी बॉम्बे में पढ़ने के लिए इतनी फीस देनी होती है. क्या सभी आईआईटीज की फीस एक होती है? जानते हैं इस सवाल का जवाब.
Difference in fee structure of IITs: क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग में आईआईटी बॉम्बे को 40वां स्थान मिला है. इस तरह दुनिया में एक बार फिर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का परचम लहराया है. आईआईटी में एडमिशन हर इंजीनियरिंग स्टूडेंट का सपना होता है. देश से नहीं विदेश से भी छात्र यहां प्रवेश लेने आते हैं. कभी सोचा है कि इन प्रसिद्ध संस्थानों में पढ़ने के लिए कितनी फीस देनी होती है. क्या हर आईआईटी की फीस अलग है या सेम होती है. आज जानते हैं ऐसे ही सवालों के जवाब.
क्या सभी की फीस सेम होती है
सबसे पहले ये जान लेते हैं कि हर आईआईटी की फीस एक जैसी नहीं होती है. दूसरी जरूरी बात ये कि ये हर साल रिवाइज होती है. फी स्ट्रक्चर हर साल एडमिशन के समय ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा रिलीज किया जाता है. इसी के बेस पर पेमेंट करना होता है. हम यहां एक एप्रॉक्स एमाउंट के बारे में बात करेंगे जिसमें बदलाव संभव है. पक्की जानकारी संस्थान से लें.
मोटे तौर पर खर्च होती है इतनी रकम
मोटे तौर पर बात करें तो आईआईटी से अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम करने के लिए चार साल में 8 से 10 लाख रुपये और प्रति सेमेस्टर 2 से 3 लाख रुपये तक इंडियन स्टूडेंट्स को देने पड़ सकते हैं. पिछले सालों में बीटेक की फीस 50 हजार से बढ़कर तीन लाख तक हो गई है.
इसमें हॉस्टल फीस नहीं शामिल है. इसके लिए आपको सेमेस्टर और संस्थान के मुताबिक न्यूनतम 12 हजार से लेकर अधिकतम 33 हजार रुपये तक हॉस्टल फीस प्रति सेमेस्टर देनी पड़ सकती है.
कहां कितनी फीस
फीस में अंतर संभव है और हम यहां एक लमसम एमाउंट बता रहे हैं. सटीक जानकारी के लिए संस्थान की वेबसाइट विजिट करें. ये फीस बीटेक कोर्स की है. कोर्स के मुताबिक भी फीस अलग होती है. आरक्षित श्रेणी की फीस कुछ जगहों पर पूरी तरह माफ होती है. इसके बारे में भी पता कर लें.
आईआईटी बॉम्बे – 1,19,750 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी दिल्ली – 1,07,800 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी खड़गपुर – 1,48,700 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी कानपुर – 1,12,142 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी वाराणसी – 1,20,700 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी मद्रास – 1,12,663 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी रुड़की – 1,18,480 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी पटना – 1,13,300 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी इंदौर – 1,28,650 रुपये प्रति सेमेस्टर
आईआईटी भिलाई – 1,08,000 रुपये प्रति सेमेस्टर.
यह भी पढ़ें: SIDBI बैंक में निकली भर्ती, ग्रेजुएशन पास करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI