IAS & PCS: IAS और PCS दोनों पदों को देश की सबसे प्रतिष्ठित सेवा माना जाता है. हालाँकि, इनमें सेवा के लिए कई प्रमुख अंतर हैं. देश के लाखों युवा प्रत्येक वर्ष आईएएस या पीसीएस अफसर​ (Officer)​ बनने की दौड़ में शामिल होते हैं.



आईएएस संघ लोक सेवा आयोग​ (UPSC)​ द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सिविल सेवा परीक्षा द्वारा भर्ती किए जाते हैं. केंद्र सरकार द्वारा स्थापित केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (सीएटी) लोक सेवकों की भर्ती और सभी सेवा मामलों से संबंधित शिकायतों या विवादों के संबंध में मूल अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करता है. आईएएस ​(IAS) ​बनने के लिए अभ्यर्थी को प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के तीन चरणों से गुजरना होता है.

आईएएस सरकार के सुचारू रूप से परिचालन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं.आईएएस भर्ती और सेवा सम्बन्धी मामलों का फैसला केंद्र द्वारा स्थापित केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण द्वारा किया जाता है. आईएएस अफसर की सैलरी बेहद अच्छी होती है. सातवें पे कमीशन के बाद की बात करें तो एक IAS ऑफिसर की सैलरी 56,100 से 2.5 लाख रुपये प्रतिमाह के बीच होती है.  

यूपीएससी की तरह ही हर राज्‍य ​(State) ​की अपनी पब्लिक सर्विस कमीशन​ (Public Service Commission)​ होती है. इन पब्लिक सर्विस कमिशनों के द्वारा राज्‍य स्‍तर पर परीक्षा के द्वारा विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति जाती है. इन अधिकारि‍यों को प्रोविंशियल सिविल सर्विसेज या पीसीएस कहते हैं. इस परीक्षा में सफल अभियर्थियों को एसडीएम, एआरटीओ, सीओ आदि उच्च पदों पर नियुक्ति मिलती है.


IAS Success Story: जॉब के साथ करना चाहते हैं यूपीएससी की तैयारी, तो आईएएस Anand Vardhan से जानें बेहतरीन तरीका


पीसीएस अधिकारि‍यों की नियुक्ति जिस राज्य में होती है, उसी राज्य में उनका तबादला होता है, किसी दूसरे राज्य में इनका तबादला नहीं हो सकता. पीसीएस की भर्ती और सेवा सम्बन्धी मामलों का फैसला राज्य प्रशासनिक न्यायाधिकरण करता है. पीसीएस अधिकारियों की सैलरी भी कम अच्छी नहीं होती. प्रत्येक राज्य में अलग-अलग हिसाब से सैलरी ​(Salary) ​होती है. उत्तर प्रदेश में पीसीएस अधिकारी को एंट्री लेवल पर वेतनमान 56,000 से 1,32,000 रुपये सैलरी मिलता है.


IES Success Story: सालों तक इंटरव्यू में हुए फेल, उम्मीद भी छोड़ी, लेकिन पत्नी ने मोटिवेट किया तो Sushil Suman ने हासिल की सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI