सिद्धार्थ और कियारा में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा, किसके आते थे अच्छे नंबर और कौन करना था शरारतें? जानते हैं
Bollywood Actors Education: हाल ही में शादी के बंधन में बंधे बॉलीवुड एक्टर्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कितनी पढ़ाई की है और इन दोनों में से कौन ज्यादा पढ़ा-लिखा है? आइये जानते हैं.
Educational Qualification of Sidharth Malhotra And Kiara Advani: बॉलीवुड के सितारों का चर्चा में रहना आम बात है. खासकर जब इनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ा कोई इवेंट होता है तो ये और ज्यादा लाइम-लाइट में आ जाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के फेवरेट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सात फेरे लिए. इसके बाद से ही हर तरफ इनकी चर्चा है. सभी चर्चाओं के बीच ये सवाल भी उठ रहा है कि दोनों ने कितनी पढ़ाई की है और इनमें से पढ़ाई में अच्छा कौन था. जानते हैं दोनों के एजुकेशनल बैकग्राउंड के बारे में.
कहां के हैं ये एक्टर
सिद्धार्थ जहां दिल्ली के रहने वाले हैं वहीं कियारा का नाता मुंबई से है. दोनों की स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई अपने-अपने शहरों से हुई. अगर हायर एजुकेशन की बात करें तो दोनों बराबर ही पढ़े हैं. दोनों ही एक्टर्स ने ग्रेजुएशन किया है बस दोनों के क्षेत्र अलग-अलग हैं.
एक कॉर्मस तो एक मास कॉम का स्टूडेंट
सिद्धार्थ ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है यानी वे बीकॉम हैं. वहीं कियारा ने मास कम्यूनिकेशन से ग्रेजुएशन किया है. दोनों में से ज्यादा पढ़ा-लिखा कौन है का सवाल सामने नहीं आता क्योंकि दोनों ही ग्रेजुएट हैं.
यहां से हुई स्कूलिंग
सिद्धार्थ की स्कूलिंग दिल्ली के डॉन बॉस्को स्कूल और नेवल पब्लिक स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने शहीद भगत सिंह कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की डिग्री ली.
कियारा की स्कूलिंग कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल, मुंबई से हुई. इसके बाद उन्होंने मुंबई के जय हिंद कॉलेज से मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन किया. दोनों ने एक्टिंग में आने से पहले इस संबंध में ट्रेनिंग ली है.
ऐसे हुई थी कैरियर की शुरुआत
सिद्धार्थ ने एक्टिंग में आने से पहले फैशन मॉडल के तौर पर अपन कैरियर शुरू किया था. वहीं कियारा ने रोशन तनेजा इंस्टीट्यूट और अनुपम खेर के एक्टिंग इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन के बाद एक्टिंग की शिक्षा ली. दोनों पर ही बॉलीवुड डायरेक्टर करण जौहर की नजर पड़ी और इन्हें फिल्मों में मौका मिला. कियारा पढ़ाई में ज्यादा अच्छी थी और एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके 12वीं में 92 प्रतिशत अंक आए थे.
यह भी पढ़ें: SSC JE परीक्षा की आंसर-की जारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI