पाकिस्तान में कितनी लगती है B.Tech और MBBS की फीस, क्या भारतीय छात्र भी वहां पढ़ सकते हैं?
Study Cost In Pakistan: पाकिस्तान से इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कितनी जेब ढीली करनी पड़ती है और यहां एडमिशन का क्या तरीका है? जानते हैं.
![पाकिस्तान में कितनी लगती है B.Tech और MBBS की फीस, क्या भारतीय छात्र भी वहां पढ़ सकते हैं? What is the fee structure of BTech and MBBS in pakistan Colleges Can Indian Students Study There पाकिस्तान में कितनी लगती है B.Tech और MBBS की फीस, क्या भारतीय छात्र भी वहां पढ़ सकते हैं?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/1ab5c0ef83f0fe6fe63b4dc8fe1ca2461691739828135140_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fees Of MBBS & B.Tech In Pakistan: पड़ोसी देश पाकिस्तान में पढ़ाई करने पर कितना पैसा देना होता है और वहां एडमिशन कैसे मिलता है? अगर आपके मन में भी इस तरह के सवाल आते हैं तो हम इनका जवाब दे देते हैं. आज बात करते हैं पाकिस्तान से किए जाने वाले दो बड़े कोर्स यानी इंजीनियरिंग के लिए बीटेक और मेडिकल के लिए एमबीबीएस की.
यूनिवर्सिटी पर निर्भर करती है फीस
यहां से बीटेक या एमबीबीएस कोर्स करने के लिए फीस इस बात पर डिपेंड करती है कि आप किस जगह से कोर्स कर रहे हैं. यहां तीन तरह की यूनिवर्सिटी हैं पब्लिक, सेमी – गवर्नमेंट और प्राइवेट. तीनों की फीस अलग-अलग होती है.
बीटेक की फीस कितनी है
बीटेक करने के लिए यहां की कुछ फेमस यूनिवर्सिटी और उनकी फीस इस प्रकार है. एनईडी यूनिवर्सिटी, यूईटी, एमयूईटी. यहां से 70 से 80 हजार पाकिस्तानी रुपये से लेकर डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये तक में पढ़ाई कर सकते हैं. सेमी गवर्नमेंट जैसे एनयूएसटी, बहिया वगैरह से साल के एक से डेढ़ लाख पाकिस्तानी रुपये में बीटेक हो सकता है. प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीट करने के लिए साल के सात लाख पाकिस्तानी रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
इस प्रकार पाकिस्तान से बीटेक करने के लिए यूजी कोर्स के लिए साल के एक से डेढ़ लाख और पीजी के लिए एक लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.
एमबीबीएस की फीस कितनी है
पाकिस्तान के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के लिए आफको तीन से पांच लाख पाकिस्तानी रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं. वहीं गवर्नमेंट कॉलेज में फीस अलग-अलग है. ये प्रोविंस के हिसाब से अलग होती है. जैसे पंजाब के मेडिकल कॉलेज में 20 से 30 हजार रुपये देकर डिग्री ले सकते हैं इसमें 20 हजार रुपये साल के अतिरिक्त जोड़ लें.
इसी पक्रास सिंध में ये फीस आधी हो जाती है. केपीके में भी फीस पंजाब जितनी ही है. बलूचिस्तान में ये दस से बीस हजार पाकिस्तानी रुपये साथ ही 20 हजार पाकिस्तानी रुपये अतिरिक्त है.
कौन सी डिग्री मिलती है
यहां डॉक्टर ऑफ मेडिसिन डिग्री मिलती है जो पांच से छ साल तक की हो सकती है. पढ़ाई इंग्लिश और उर्दू में होती है. यहां की कुछ यूनिवर्सिटी हैं अगा खान यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेंस, इसरा यूनिवर्सिटी, किंग एडवर्ड मेडिकल यूनिवर्सिटी आदि.
क्या भारतीय छात्र पा सकते हैं एडमिशन
यहां की यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्र एडमिशन पा सकते हैं. प्रवेश के कुछ नियम हैं जिनका पालन जरूरी है. मेडिकल के लिए कैंडिडेट का नीट पास होना जरूरी है. इंजीनियरिंग के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना अनिवार्य है. साल 2022 में यूजीसी ने पाकिस्तानी डिग्रियों को इंडिया में अमान्य घोषित कर दिया है. यहां से पढ़ाई करने के बाद आप भारत में न हायर एजुकेशन के लिए पात्र माने जाएंगे और न ही नौकरी के लिए.
कॉलेजों की फीस से लेकर पात्रता तक में बदलाव संभव है क्योंकि समय-समय पर फीस रिवाइज होती रहती है. यहां संभावित जानकारी साझा की गई है.
यह भी पढ़ें: अब अबू धाबी में खुलेगा IIT Delhi का कैम्पस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)