Dhirubhai Ambani International School Fees: देश के टॉप स्कूलों में से एक है धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल. यहां पढ़ाई के साथ ही बच्चों की ओवलऑल ग्रोथ के लिए बहुत सी एक्स्ट्राक्यूरिकुलर एक्टिविटीज करायी जाती हैं. ये स्कूल वर्ल्ड क्लास एजुकेशन ऑफर करता है. इस स्कूल के बारे में जानने के बाद अक्सर लोगों के मन में ये सवाल आता होगा कि यहां की फीस कितनी है. यहां पढ़ाने के लिए सेलिब्रेटी से लेकर दूसरे लोग तक कितना पैसा खर्च करते हैं. आज जानते हैं ऐसे ही बहुत से सवालों के जवाब.
होती है इतने बोर्ड्स की पढ़ाई
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई सीआईएससीई (काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन), सीएआईई (कैम्ब्रिज एसेस्टमेंट इंटरनेशनल एजुकेशन और आईबी (इंटरनेशनल बैकलॉरेट) बोर्ड से एफिलेटेड है. आप जिस बोर्ड में चाहें अपने बच्चे का एडमिशन करा सकते हैं.
क्या है फीस स्ट्रक्चर
स्कूल का फीस स्ट्रक्चर बोर्ड और क्लास के मुताबिक है. यहां आप जिस क्लास और जिस बोर्ड में कैंडिडेट का एडमिशन कराते हैं उसी हिसाब से आपको अपनी जेब पर बोझ डालना होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फीस स्ट्रक्चर कुछ ऐसा है.
एप्लीकेशन फीस – 5000 रुपये है
एनुअल फीस – 1,70,000 रुपये है
एलकेजी से क्लास 7 तक फीस 1,70,000 रुपये है.
क्लास 8 से 10 की आईसीएसई की एनुअल फीस – 1,85,000 रुपये है
क्लास 8 से 10 की आईजीसीएसई की एनुअल फीस – 5.9 लाख रुपये है
क्लास 11 और 12 की आईबीडीपी बोर्ड की एनुअल फीस – 9.65 लाख रुपये है. डिटेल जानने के लिए आपको स्कूल से संपर्क करना होगा. फीस स्ट्रक्चर में बदलाव संभव है, ये जानकारी सांकेतिक है.
और क्या सुविधाएं मिलती हैं
यहां बहुत सारी स्पोर्ट्स फैसिलिटी मिलती हैं जिनमें बच्चे अपनी रुचि के मुताबिक इनरोल करा सकते हैं. आर्चरी से लेकर हैंडबॉल और शूटिंग, योगा तक कोई भी स्पोर्ट का नाम लें, वो यहां आपको मिलेगा. एजुकेशन फैसिलिटीज की बात करें तो लाइब्रेरी, डिजिटल लाइब्रेरी, काउंसलिंग, टेस्ट सेंटर, स्टूडेंट एक्सचेंज जैसे बहुत से प्रोग्राम यहां ऑफर होते हैं. एस क्लासरूम से लेकर ट्रांसपोर्ट फैसिलिटी तक यहां सब उपलब्ध है. एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को एंट्रेंस देना होता है.
यह भी पढ़ें: यहां इस वजह से दो दिन बंद रहेंगे स्कूल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI