NAVY का होता है ये फुल फॉर्म, ARMY का भी यहां जानिए
नेवी और आर्मी की नौकरी करने की इच्छा हर भारतीय युवा में होती है, लेकिन कितने भारतीय युवा हैं जो इनका फुल फॉर्म जानते हैं. अगर आपको भी नहीं पता इन दोनों का फुल फॉर्म तो आज यहां जानिए.
देश में तैयारी करने वाले ज्यादातर युवाओं से जब आप पूछेंगे कि उन्हें कहां नौकरी करनी है तो उनकी पहली च्वॉइस भारतीय सेना ही होती है. कुछ युवा नेवी में जाना चाहते हैं, तो कुछ आर्मी और एयरफोर्स में. 12वीं के बाद जब छात्र स्कूल से बाहर आते हैं तो उनका सबसे ज्यादा फोकस इस बात पर रहता है कि वो आर्मी या नेवी की भर्ती परीक्षा पास कर लें. इसके लिए वो एनडीए जैसी परीक्षाओं में भी बैठते हैं. यहां तक कि कुछ छात्र खुली भर्ती के जरिए भी भाग लेते हैं. लेकिन क्या सभी छात्रों को नेवी और आर्मी का फुल फॉर्म पता होता है. अगर आपको नहीं पता तो टेंशन मत लीजिए, हम आपको आज बताएंगे क्या होता है इनका फुल फॉर्म.
NAVY का फुल फॉर्म क्या होता है
भारतीय नेवी समुद्र की सीमाओं के जरिए देश की रक्षा करती है. नेवी किसी भी देश के लिए सबसे अहम फोर्स होती है. राजा महाराजाओं के समय से ही नेवी को एक बेहतरीन फोर्स में गिना जाता है. भारती नेवी की बात करें तो वो दुनिया के टॉप फोर्सेज में आती है. कई बार भारतीय नेवी ने साबित किया है कि उसके रहते समुद्री रास्ते से कोई भारत की ओर आंख उठाकर भी नहीं देख सकता. इस शानदार और बहादुर फौज के फुल फॉर्म की बात करें तो NAVY का फुल फॉर्म होता है, Nautical Army of Volunteer Yeomen. यानी NAVY में आने वाले हर वर्ड का एक अलग मीनिंग है. जबकि अब तक हमें ये एक शब्द लगता था.
ARMY का फुल फॉर्म क्या है
इंडियन आर्मी दुनिया की टॉप 5 आर्मी में से एक है. इसके इसके एक एक जवान फौलाद की तरह हैं. भारतीय जवानों ने कई बार सीमा पर अपने विरोधियों को धूल चटाई है. पाकिस्तान को तो कई बार इंडियन आर्मी के हाथों हार का स्वाद चखना पड़ा है. इंडियन आर्मी में युवा 18 साल की उम्र से भर्ती हो सकते हैं. इसके लिए वो एनडीए और सीडीएस जैसी परीक्षाओं को चुन सकते हैं. इसके अलावा युवा खुली भर्ती के जरिए भी आर्मी में भर्ती हो सकते हैं. अब आपको बताते हैं कि आर्मी का फुल फॉर्म क्या होता है. दरअसल, ARMY एक शब्द नहीं है, बल्कि इसके हर वर्ड का एक अलग मतलब है. ARMY का फुल फॉर्म है Alert Regular Mobility Young.
ये भी पढ़ें: IAS Success Story: आईएएस बनने के खातिर विदेश से वापस भारत आ गए अभिषेक, कैंडिडेट्स को दी ये सलाह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI