Indian Coast Guard Assistant Commandant Salary: भारतीय तटरक्षक सहायक कमांडेंट पद पर नौकरी करने की इच्छा है और जानना चाहते हैं कि क्या पढ़ाई करके आप ये पद पा सकते हैं तो हम आपकी मदद कर देते हैं. आज जानते हैं कि कैसे इंडियन कोस्ट कार्ड असिस्टेंट कमांडेंट पद पर सेलेक्ट होते हैं, एलिजबिलिटी क्या है और चयन होने के बाद सैलरी कितनी मिलती है. प्रमोशन किस पोस्ट तक होता है और कौन-कौन सी सुविधाएं साथ में दी जाती हैं.


कैसे बनते हैं इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट


इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट पद पर काम करना चाहते हैं तो सबसे पहले फिजिक्स और मैथ्स विषय चुनें. पहली पात्रता ही ये है कि कैंडिडेट ने किसी मानयता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 55 परसेंट मार्क्स के साथ फिजिक्स और मैथ्स विषयों से 12वीं पास की हो.


इसके बाद ग्रेजुएशन में कम से कम 60 परसेंट मार्क्स होने चाहिए. हालांकि आप किस पद के लिए अप्लाई कर रहे हैं, उसके मुताबिक सब्जेक्ट और परसनटेज बदल जाता है. जैसे जनरल ड्यूटी पद के लिए ग्रेजुएशन में 60 फीसदी और 12वीं में फिजिक्स, मैथ्स के साथ 55 फीसदी मार्क्स होने चाहिए.


इसी तरह पायलट या नेविगेटर ब्रांच के लिए बाकी योग्यता ऊपर जैसी ही है बस कमर्शियल पायलट लाइसेंस होना चाहिए. इसी तरह टेक्निकल ब्रांच के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री जरूरी है  लॉ ब्रांच के लिए लॉ में.


एज लिमिट 21 से 25 साल है और आरक्षित श्रेणी को आयु सीमा में छूट मिलेगी. पीजी किए कैंडेडट भी अप्लाई कर सकते हैं.


कैसे होता है चयन


पात्र होने पर इंडियन कोस्ट गार्ड में समय-समय पर निकलने वाली असिस्टेंट कमांडेंट वैकेंसी के लिए अप्लाई करें. इसके लिए आपको इंडियन कोस्टगार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा – indiancoastguard.gov.in. आवेदन करने के बाद अगला चरण होता है परीक्षा देना और उन्हें पास करके सेलेक्ट होना. पहले लिखित परीक्षा होती है फिर फिजिकल फिटनेस टेस्ट, मेडिकल एग्जामिनेशन और इंटरव्यू वगैरह. सभी चरण पास करने होते हैं तभी चयन अंतिम होता है.


धीरे-धीरे मिलता है प्रमोशन


सेलेक्शन होने के बाद शुरू होती है ट्रेनिंग. एकेडमी में या संबंधित इंस्टीट्यूट में ट्रेनिंग के बाद कैंडिडेट को एक्सपीरियंस के हिसाब से रैंक दी जाती है जो बाद में बढ़ती रहती है. जैसे डिप्टी कमांडेंट,  कमांडेंट वगैरह. परफॉर्मेंस, सीनियॉरिटी लेवल आदि के हिसाब से समय-समय पर प्रमोशन मिलता है और सैलरी व पद दोनों बढ़ते जाते हैं.


कितनी मिलती है सैलरी


इनकी शुरुआती सैलरी महीने के 56,100 रुपये के करीब होती है. सालाना इनकम की बात करें तो सभी सुविधाओं को मिलाकल साल के 6 लाख से 6.25 लाख रुपये तक इन्हें मिलते हैं. इसके अलावा भी बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं जैसे पेंशन प्लान, मेडिकल फैसिलिटीज, लीव ट्रैवल कनसेशन, इंश्योरेंस, राशन और यूनिफॉर्म के लिए एलाउंस वगैरह.


ऐसे बढ़ती है इनकम



  • असिस्टंट कमांडेंट पद से शुरुआत होती है और इस समय सैलरी 56,100 रुपये मासिक मिलती है.

  • इसके बाद डिप्टी कमांडेंट पद, पे लेवल 11 और सैलरी 67,780 रुपये मासिक.

  • कमांडेंट पद इसके बाद आता है जिसमें पे लेवल होता है 12 और सैलरी 78,800 रुपये मासिक मिलती है.

  • नेक्स्ट स्टेप में कमांडेंट बनते हैं और सैलरी मिलती है 1,23,100 रुपये मासिक के करीब.

  • फिर डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल पद आता है और मासिक सैलरी होती है 1,31000 के करीब.

  • इसी प्रकार एडिशनल डायरेक्टर, सैलरी 1,82,00 मासिक और अंत में डायरेक्टर जनरल बनते हैं, इसका पे लेवल 17 और मासिक सैलरी 2,25,000 होती है. इन जानकारियों को वेबसाइट से जरूर मिला लें. कई बार इनमें छोटे-बड़े बदलाव हो जाते हैं. 


यह भी पढ़ें: SSC GD कॉन्स्टेबल भर्ती का नोटिस देर से होगा जारी, क्या है नई तारीख, जानिए 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI