किसी भी देश की तरक्की में युवाओं का मुख्य योगदान होता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खासकर युवाओं के लिए ‘विकसित भारत @2047: वॉयस ऑफ यूथ’ पोर्टल लॉन्च किया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी ने देशभर के राजभवनों में आयोजित कार्यशालाओं में विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, संस्थानों के प्रमुखों और संकाय सदस्यों को संबोधित किया था. बता दें कि पीएम मोदी का मकसद देश की राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में देश के युवाओं को सक्रिय रूप से शामिल करना है.
वॉयस ऑफ यूथ’ करियर के लिए नई दिशा
भारत सरकार के वॉयस ऑफ यूथ प्रोजेक्ट के तहत युवाओं को करियर में नई दिशा मिलेगी. युवाओं द्वारा नए आईडिया को लेकर सरकार को सुझाव देने पर सरकार उन युवाओं को सम्मानित करने के साथ ही प्रोजेक्ट में शामिल भी करेगी. वॉयस ऑफ यूथ के जरिए देश के युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा मिलने वाली है.
देश के युवा सरकार को देंगे सुझाव
MyGov पोर्टल के अंदर विकसितभारत@2047 का सेक्शन लॉन्च हुआ है. इसमें विकसित भारत के विजन के लिए आईडिया का एक सेक्शन है। इस ऑनलाइन पोर्टल पर युवा 5 अलग-अलग थीम्स पर सुझाव दे सकते है. सरकार सबसे बेहतरीन 10 सुझावों देने वाले युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेगी
ओडिशा में हर साल 1 लाख युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण
ओडिशा में विशिष्ट कौशल विकास कार्यक्रम के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सरकार का लक्ष्य 1 साल में राज्य के करीब 1 लाख युवाओं को अलग-अलग कौशल में ट्रेनिंग देकर उन्हें रोजगार से जोड़ना है. अभी ओडिशा के 10 जिलों में लगातार युवाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य
प्रधानमंत्री कार्यलाय द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण देश के लिए राष्ट्रीय योजनाओं, प्राथमिकताओं और लक्ष्यों के निर्माण में युवा पीढ़ी को सक्रिय रूप से शामिल करना है. इस दृष्टिकोण के अनुरूप ही ‘विकसित भारत @2047: युवाओं की आवाज' पहल देश के युवाओं को विकसित भारत के दृष्टिकोण में विचारों का योगदान करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा. पीएमओ ने आगे बताया कि विकसित भारत@2047 का लक्ष्य भारत को उसकी आजादी के 100वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI