SSC CGL Tier 1 Result: कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC जल्द SSC CGL टियर 1 का रिजल्ट जारी कर सकती है. इससे पहले सितंबर महीने में SSC CGL टियर 1 परीक्षा का आयोजन किया गया था. अब जल्द ही SSC अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर सकती है. इसके बाद कैंडिडेट्स रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड जैसे लॉग इन क्रेडेंशियल का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट - ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से अंतिम परिणाम में उम्मीदवारों के व्यक्तिगत विवरण, उनका रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, योग्यता स्थिति, रॉ स्कोर आदि शामिल होंगे. अंतिम अंक एक सामान्यीकरण प्रक्रिया पर आधारित होंगे.
ये भी पढ़ें-
यूपी-महाराष्ट्र समेत इन बोर्डों ने जारी की डेटशीट, देखें परीक्षा का पूरा शेड्यूल
अपना रिजल्ट अधिकारिक वेबसाइट पर कैसे चेक करें?
1- सबसे पहले एसएससी सीजीएल की आधिकारिक वेबसाइट - ssc.gov.in पर जाएं.
2- इसके बाद होम पेज पर, SSC CGL टियर 1 रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.
3- एक डायलॉग बॉक्स दिखाई जहां पर लॉग इन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा.
4- इसके बाद अपने एसएससी क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और पासवर्ड को निर्धारित जगह पर दर्ज करें.
5- भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम को चेक करके अपने पास डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें-
SSC ने जारी की जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर परीक्षा की सिटी स्लिप, जानें कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
इन जगहों पर काम करेंगे एसएससी सीजीएल के पास कैंडिडेट्स
बताते चलें कि एसएससी सीजीएल अंतिम सरकारी परिणामों जारी होने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और वैधानिक निकायों, विभिन्न संवैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में विभिन्न ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर नियुक्त किया जाएगा. पदों का आवंटन पदों की योग्यता-सह-वरीयता के आधार पर परीक्षा की सूचना के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई करने का देख रहे हैं सपना? अब वीजा के लिए खर्च करने होंगे इतने डॉलर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI