BSEB Board Exam Dates: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के जल्द ही डेटशीट जारी कर सकती है. बिहार बोर्ड टाइम टेबल आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान करेगा. इसके लिए आप बिहार बोर्ड की अधिकारिक  वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर सकते हैं. साथ ही बिहार बोर्ड अधिकारिक डेटशीट आने के बाद सोशल मीडिया साइट्स पर भी जानकारी देगा.


वहीं, पिछले साल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर की परीक्षाएं 1 से 12 फरवरी तक आयोजित की गई थी. जबकि बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी के बीच हुई थी. इंटर की परीक्षा दो पालियों में हुई. सुबह 9:30 से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक. मैट्रिक की परीक्षाएं एक पाली में आयोजित की गईं. इसके अलावा इंटर के छात्रों के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं 10 जनवरी से 20 जनवरी तक चली थी. मैट्रिक परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए आंतरिक मूल्यांकन/ व्यावहारिक परीक्षाएं 18 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक हुआ था.


ये भी पढ़ें-


MSBSHSE 10th Exam: महाराष्ट्र बोर्ड के 10वीं की परीक्षा का शेड्यूल जारी, 17 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं


पिछले साल कब जारी हुआ था डेटशीट?


बताते चलें कि पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियों की घोषणा 4 दिसंबर को की गई थी. इसके बाद बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 23 मार्च को घोषित कर दिया गया था. जिसमें कुल पास प्रतिशत 87.21 फीसदी छात्र पास हुए थे. वहीं, बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को मैट्रिक के नतीजे घोषित किए थे. जिसमें 82.91 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी थी.


ये भी पढ़ें-


Police Jobs 2024: इस राज्य में भरे जाएंगे सब इंस्पेक्टर के बंपर पद, जानें कब से शुरू होगी आवेदन प्रोसेस


इन बोर्डों ने अपना जारी किया अपना डेटशीट


गौरतलब है कि पिछले दिनों केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) अलावा ओडिशा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र बोर्ड ने अंतिम परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी किया था. वहीं, अब ऐसा माना जा रहा है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं की परीक्षाओं के जल्द ही डेटशीट जारी कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


UPSC ESE 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी, 206 कैंडिडेट्स हुए पास, upsc.gov.in पर करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI