नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही UGC NET 2021 के एडमिट कार्ड जारी करेगी. एजेंसी द्वारा अक्टूबर में UGC NET दिसंबर 2020 और जून 2021 की परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी.  जिन उम्मीदवारों ने दिसंबर / मई की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था और जिन्होंने जून 2021 साइकिल के लिए पंजीकरण किया है, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.  UGC NET 2021 के एडमिट कार्ड इस सप्ताह वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर  जारी किए जाने की संभावना है.


UGC NET 2021 की परीक्षाएं 6 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगी


UGC NET 2021 की परीक्षाएं 6 अक्टूबर 2021 से शुरू होंगी. कुछ रिप्रेजेंटेशन मिलने के बाद NTA द्वारा परीक्षा के कार्यक्रम को रिवाइज किया गया था और उसी के अनुसार परीक्षा की तारीखों को भी रिवाइज किया गया था. गौरतलब है कि इससे पहले  परीक्षाएं 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली थी. 10 अक्टूबर की परीक्षा के साथ टकराव से बचने के लिए, एनटीए ने कुछ परीक्षाओं को स्थानांतरित कर दिया और तारीखों को 17 से 19 अक्टूबर तक संशोधित किया.


उम्मीदवार ध्यान दें कि NTA द्वारा जारी किए गए एडमिट कार्ड पर सटीक तारीख या स्लॉट उपलब्ध होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि जारी किए जाने के बाद वे अपने एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ें.


UGC NET 2021 के एडमिट कार्ड 29 सितंबर तक जारी किए जाने की उम्मीद


बता दें कि UGC NET 2021 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी और कई स्लॉट में आयोजित की जाएगी. चुने गए विषय के आधार पर, उम्मीदवारों को अलग-अलग स्लॉट और समय अलॉट किए जाएंगे. कोविड-19 के कारण  एडमिट कार्ड पर रिपोर्टिंग टाइम भी प्रिंट होगा. वहीं पिछले ट्रेंड के अनुसार, एनटीए परीक्षा से एक सप्ताह या 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर सकता है. वहीं UGC NET की परीक्षा 6 अक्टूबर से शुरू होगी ऐसे में उम्मीद है कि UGC NET 2021 के एडमिट कार्ड 29 सितंबर तक जारी किए जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें


MP UG Admission 2021: मध्य प्रदेश UG एडमिशन 2021 काउंसलिंग लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक


OFSS Bihar Admission 2021: ग्यारहवीं कक्षा एडमिशन की तीसरी मेरिट लिस्ट आज होगी जारी, इन स्टेप्स से करें चेक


 




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI