सफेद तौलिया और कुर्सी का क्या है कनेक्शन, सोशल मीडिया पर किसी ने कहा देसी जुगाड़ तो कोई बोला तौलिया का एटीट्यूड...
Towel on Chair: इन दिनों एक ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. ये ट्वीट कुर्सी और सफेद तौलिया को लेकर किया गया है.
![सफेद तौलिया और कुर्सी का क्या है कनेक्शन, सोशल मीडिया पर किसी ने कहा देसी जुगाड़ तो कोई बोला तौलिया का एटीट्यूड... White Towel on Chair trending topic on social media, see what different users says सफेद तौलिया और कुर्सी का क्या है कनेक्शन, सोशल मीडिया पर किसी ने कहा देसी जुगाड़ तो कोई बोला तौलिया का एटीट्यूड...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/7affc914554c30034b596cad4a415249_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
White Towel on Chair: हाल में एक आईआरटीएस अधिकारी का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में अधिकारी ने नौकरशाही पे एक व्यंग पूर्वक तरीके से अपनी बात को रखा हैं. दरअसल, संजय कुमार नामक आइआरटीएस अधिकारी ने अपने ट्विटर हैंडल से सीनियर्स की कुर्सी के लिए सफेद तोलिय के चलन की बात साझा की. उन्होंने कहा “यदि किसी कमरे में 10 कुर्सियां (Chairs) हैं तो सीनियर की कुर्सी की पहचान के लिए एक कुर्सी पर सफेद तौलिया रख दें. इस देसी जुगाड़ का तरीका ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है और लोग अपनी अलग- अलग प्रतिक्रिया (Different Reaction) भी दे रहे हैं.
[tw]
If there are ten similar chairs in a room then how to differentiate chair of a senior ? Put white towel on it. #bureaucracy
— Sanjay Kumar IRTS (@Sanjay_IRTS) February 3, 2022
आपको बता दे की कुर्सी पर तौलिया को रखने का चलन काफी पुराना है. ब्रिटिश राज में अंग्रेज़ अधिकारी गर्मी और पसीने से बचने के लिए कुर्सी पर तोलिया रखा करते थे. इसके बाद से यह एक बड़े पद का प्रतीक बन गया. जिस कमरे में किसी कुर्सी पे सफेद रंग का तौलिया रख जाता है, मान लिया जाता है कि वो कुर्सी किसी सीनियर की है. सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स इस ट्वीट पर अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कोई कह रहा है कि यह एक अनोखा भारतीय जुगाड़ है, तो कोई लिख रहा है कि सेंटर वाली कुर्सी का भी यही अर्थ होता हैं.
एक यूजर (User) ने तो ये तक पूछ लिया कि आखिर सफेद तौलिया ही क्यों, लाल, पीली, नीली या काली क्यों नहीं? एक यूजर ने तो ये भी कहा कि तौलिया का भी अपना अलग एटीट्यूड है. संजय कुमार भी अपने इस ट्वीट के चलते काफी चर्चा में हैं.
Bank Jobs: इस बैंक में निकली इन पदों पर भर्ती, Interview के आधार पर मिलेगी नौकरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)