कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण कई राज्यों में बोर्ड परीक्षा और कई प्रवेश परीक्षाएं रद्द या स्थगित कर दी गई है. बीते दिन भारत में 2 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे. मौजूदा परीस्थिति को देखते हुए यूपीएससी एनडीए परीक्षा को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही है.
गौरतलब है कि UPSC NDA 2021 परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जानी है.वहीं NEET PG 2021 परीक्षा स्थगित की जा चुकी है जिसके बाद उम्मीदवार UPSC NDA 2021 परीक्षा भी स्थगित करने की मांग कर रहे हैं. आयोग द्वारा जल्द ही इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है क्योंकि परीक्षा की तारीख नजदीक है.
यूपीएससी एनडीए 2021 परीक्षा को स्थगित किए जाने की हो रही मांग
भारत इस समय सबसे खराब स्थिति का सामना कर रहा है. इस समय हर रोज 2 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. देश के विभिन्न हिस्सों में या तो तालाबंदी है या नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. ऐसे में, छात्रों के लिए यूपीएससी एनडीए 2021 सहित किसी भी परीक्षा के लिए उपस्थित होना मुश्किल है. हालांकि यूपीएससी एनडीए 2021 पहले ही आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है. परीक्षा में बैठने के लिए कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए upsc.gov.in पर जा सकते हैं.
UPSC ने NDA 2021 परीक्षाओं को स्थगित करने को लेकर नहीं जारी किया कोई बयान
गौरतलब है कि UPSC ने अब तक NDA 2021 परीक्षाओं को स्थगित करने के संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. ऐसे में एनडीए परीक्षा 18 अप्रैल को निर्धारित तिथि पर आयोजित किए जाने की ही संभावना है. हालांकि, आयोग ने कैंडिडेट्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाइडलाइन्स का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं.
इन जरूरी गाइडलाइन्स का करना होगा पालन
1-सभी उम्मीदवारों के लिए मास्क / फेस कवर पहनना अनिवार्य है. बिना मास्क / फेस कवर के उम्मीदवारों को वेन्यू में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
2-अभ्यर्थियों को आवश्यकता के अनुसार सत्यापन के लिए अपने मास्क को निकालना होगा.
3-उम्मीदवार अपने साथ ट्रांसपेरेंट बोतल में सैनिटाइज़र (छोटे आकार) ले जा सकते हैं.
4-अभ्यर्थी को कोविड 19 गाइडलाइन्स के मुताबिक परीक्षा हाल के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ 'व्यक्तिगत स्वच्छता' का पालन करना होगा.
ये भी पढ़ें
Goa Board Exam 2021:गोवा में रद्द नहीं की जाएंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं, 24 अप्रैल से होंगे एग्जाम
तेलंगाना: 10वीं की परीक्षा रद्द, 12वीं की परीक्षा अनिश्चितकालीन तक के लिए स्थगित
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI