इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मई-जून परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो फिर ओपन की जाएगी.  सीए फाउंडेशन, फाइनल और इंटरमीडिएट मई-जून परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो आज यानी कि 26 मार्च, 2022 से शुरू हो रही है. ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है, वे उम्मीदवार अपने नाम का उपयोग करके एक नया अकाउंट बनाकर icai.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें जन्म तिथि, ईमेल पता और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा. उम्मीदवार ध्यान दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए उनके पास 30 मार्च, 2022 तक का मौका दिया है. इसके बाद उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. 


लेट फीस के साथ कर सकेंगे अप्लाई
सीए परीक्षा- मई/जून, एक विशेष मामले के रूप में और एक बार का अवसर प्रदान करने के लिए, 26 मार्च से सीए फाउंडेशन, फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स- इंटरनेशनल टैक्सेशन- असेसमेंट के लिए ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने का निर्णय लिया गया है. 600 रुपये की लेट फीस के साथ 30 मार्च तक फॉर्म भरा जा सकता है.


सीए फाउंडेशन (CA Foundation), सीए इंटर (CA Inter) और सीए फाइनल (CA Final) तीनों कोर्सेस के लिए फॉर्म भरे जा रहे हैं. आवेदन प्रक्र‍िया पूरी करते समय सीए एमएयू डिक्‍लरेशन फॉर्म (CA May declaration form) भी भरना होगा. इसके बगैर रजिस्‍ट्रेशन पूरा नहीं होगा.


यहां देखें परीक्षा की तारीखें



  • सीए फाउंडेशन की परीक्षा 23 मई 2022 से शुरू होकर 29 मई 2022 तक चलेगी. एग्जाम 23, 25, 27 और 29 मई 2022 को होंगे.

  • सीए इंटर ग्रुप 1 की परीक्षा 15 मई से लेकर 22 मई तक होगी. एग्जाम्स 15, 18, 20 और 22 मई को होंगे. सीए इंटर ग्रुप 2 की परीक्षा 24, 26, 28 और 30 मई को होगी.

  • सीए फाइनल ग्रुप 1 एग्जाम 14 मई से लेकर 21 मई तक होंगे. अलग-अलग विषयों की परीक्षा 14, 17, 19 और 21 मई 2022 को ली जाएगी. सीए इंटर ग्रुप 2 की परीक्षा 23, 25, 27 और 29 मई 2022 को आयोजित की जाएगी.


​SSC GD Constable का रिजल्ट जारी, यहां क्लिक कर देखें नतीजे


Maths में रूचि रखने वाले बना सकते हैं शानदार करियर, यहां क्लिक कर जानें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI