ठंड का कहर बढ़ गया है. जनवरी आते ही शीतलहर ने देश के कई राज्यों को अपनी चपेट में ले लिया है. इसकी वजह से कई राज्यों ने अपने यहां सर्दियों की छुट्टी (Winter Vacation) की घोषणा कर दी है. यूपी, पंजाब, बिहार, झारखंड, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में बच्चों को सुरक्षा को देखते हुए न सिर्फ छुटि्टयां बढ़ाई गई हैं बल्कि कई जगह स्कूल खुलने की टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है. इस खबर में आप जान सकते हैं कि किस राज्य में कब तक छुट्टियां हैं.
उत्तर प्रदेश में 14 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
कड़ाके की ठंड के चलते उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में स्कूल 31 दिसंबर 2022 से 14 जनवरी 2023 तक बंद रहेंगे. हालांकि, लखनऊ में अभी 4 से 7 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे.
पंजाब में छुट्टियां बढ़ाई गईं
पंजाब में पहले स्कूल की छुट्टियां 3 जनवरी तक थीं लेकिन ठंड को देखते हुए अब इन्हें बढ़ाकर 9 जनवरी तक कर दिया गया है. पंजाब में सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल अब 10 जनवरी से खुलेंगे.
हरियाणा में 15 जनवरी तक स्कूल बंद
हरियाणा में सर्दी की छुट्टियां 1 से 15 जनवरी तक रहेंगी. हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने सभी सरकारी स्कूलों में 1 से 15 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियों के आदेश दिए हैं.
मध्य प्रदेश में बदला स्कूलों का समय
मध्य प्रदेश में भोपाल समेत कई जिलों में कड़ाके की ठंड के कारण स्कूलों के खुलने का समय बदल दिया गया है. भोपाल में स्कूल साढ़े नौ बजे के बाद खोलने के आदेश जारी किए गए हैं. वहीं शिवपुरी जिले के कलेक्टर ने 7 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं.
बिहार में स्कूलों की स्थिति
बिहार में स्कूलों को पूरी तरह बंद नहीं किया गया है, हालांकि कुछ-कुछ जिलों में डीएम के आदेश से स्कूल बंद हैं. पटना में नर्सरी से 8वीं तक के स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे. 8 जनवरी को रविवार होने के कारण पटना के स्कूल अब 9 जनवरी से खुलेंगे. बिहार के बक्सर में 5 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे. जबकि औरंगाबाद, बिहार शरीफ और जहानाबाद में स्कूल 7 जनवरी तक बंद रहेंगे.
झारखंड में शीतकालीन अवकाश
झारखंड में कड़ाके की ठंड के कारण प्राइमरी स्कूलों (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) में 8 जनवरी तक शीतकालीन छुट्टियां रहेंगी.
राजस्थान में 5 जनवरी तक छुट्टी
राजस्थान में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक स्कूलों की छुट्टी कर दी है.
हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में रास्ते बंद हैं. हिमाचल के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 12 फरवरी तक रहेगा.
यह भी पढ़ें-
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI