Work From Home Jobs 2024: महिलाएं घर बैठे ही कर सकती हैं बढ़िया कमाई, ये हैं इस साल के ट्रेंडिंग वर्क फ्रॉम होम जॉब्स की लिस्ट
Good Paying Jobs For Women: किसी भी वजह से घर से बाहर जाकर काम नही कर सकती हैं तो परेशान न हों. ये कुछ ऑप्शन हैं जिन्हें आप अपनी रुचि के मुताबिक चुन सकती हैं. यहां कमाई भी अच्छी है.
High Paying WFH Jobs For Women: बहुत सी महिलाएं कई बार अलग-अलग कारणों से घर के बाहर जाकर काम नहीं कर पाती. कभी ये च्वॉइस होती है तो कभी मजबूरी. अगर आप भी इसी श्रेणी में आती हैं तो आज जानते हैं साल 2024 के वे ट्रेंडिंग जॉब्स जहां बढ़िया कमाई की जा सकती है. आप अपनी रुचि, जरूरत और सबसे बढ़कर विशेषज्ञता के मुताबिक चुनाव कर सकते हैं कि आप किस फील्ड में काम करना चाहती हैं. यहां हमने संक्षिप्त में कई करियर ऑप्शंस की जानकारी दी है.
सोशल मीडिया मैनेजर
आजकल का युग सोशल मीडिया का युग है और अब किसी भी फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए आपको इस माध्यम से दोस्ती करनी ही होगी. बड़ी-बड़ी कंपनियों के लिए आप ये काम कर सकती हैं. उनके कैम्पेन को संभालना, प्रमोट करना, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टा एकाउंट देखना और उसके लिए कंटेंट बनाना जैसे काम आपको करने होंगे.
इस फील्ड में आने के लिए कंप्यूटर की अच्छी जानकारी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की नॉलेज, कंटेंट राइटिंग, क्रिएटिविटी जैसे गुण चाहिए. सालाना इनकम 3 से 4 लाख तक हो सकती है.
वर्चुअल असिस्टेंट
ये वे लोग होते हैं जो अपने घर से ही ऑनलाइन टेक्निकल, एडमिनिस्ट्रेटिव और आर्टिस्टिक सपोर्ट क्लाइंट्स को देते हैं. इसे एक कॉरपोरेट जॉब कह सकते हैं जो घर से ही किया जा सकता है. आपको बस अपने क्लाइंट के बिहाफ पर उसका काम देखना होता है जो इन कामों के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं. ये ईमेल भेजने से लेकर, कॉल्स करने और लेने तक, एप्वॉइंटमेंट सेटकरने से लेकर तकनीकी सपोर्ट देने तक सब करते हैं.
इस काम के लिए आपमें आईटी की बढ़िया समझ, सोशल मीडिया की नॉलेज, कम्यूनिकेशन स्किल्स, टाइम मैनेजमेंट जैसे गुण होने चाहिए. यहां शुरुआत में साल के 2 लाख से बाद में 5 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं.
कंटेंट राइटिंग
लिखने का शौक है और ओरिजिनल कंटेंट क्रिएट कर सकती हैं तो आपको काम की कमी नहीं होगी. आजकल बहुत सी कंपनियां फ्रीलांसर्स को हायर करती हैं जो पार्ट टाइम उनके लिए लिख सेंक. जॉब वेबसाइट्स पर आपको इस तरह की नौकरियां आसानी से मिल जाएंगी. इसके लिए आपके अंदर स्ट्रांग कम्यूनिकेशन स्किल्स, एसईओ की जानकारी, मांग के हिसाब से लिखने की क्षमता, भाषा और व्याकरण पर पकड़ होनी चाहिए.
इस फील्ड की कमाई आपके अनुभव पर निर्भर करती है पर शुरुआत में महीने के 15 से 20 हजार से लेकर बाद में महीने के 40 से 50 हजार रुपये तक भी इस काम से पाए जा सकते हैं.
क्लाउड किचन, बेकरी
कुकिंग में इंट्रेस्ट है तो इसे प्रोफेशन में बदलकर कमाई कर सकती हैं. क्लाउड किचन के इस दौर में आपको बहुत इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी बस कुछ बेसिक तैयारी के साथ आप फूड डिलीवरिंग एप्लीकेशंस पर रजिस्टर कराकर अपना काम शुरू कर सकते हैं. ये ऑर्डर लेकर आपको देते हैं और आपको क्लाइंट की जरूरत के मुताबिक ऑर्डर डिलीवर करना होता है. इसी तरह आप बेकरी का काम भी कर सकती हैं.
इन फील्ड्स के अलावा कुछ और ऑप्शंस की बात करें तो डेटा एंट्री, ऑनलाइन प्रोडक्टर रीसेलिंग, ऑनलाइन ट्यूटर, डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, कस्टर सर्विस रिप्रेजेंटेटिव, वीडियो एडिटर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, कंसल्टेंट, ट्रांसलेटर, एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगर, ट्रांसक्रिप्शन, सलून, ऑनलाइन सर्वे जैसे बहुत से काम कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के 18 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI