World Hindi Day 2022: भारत देश की मात्र भाषा हिंदी है, जिसे हर देश प्रेमी बड़े ही गर्व के साथ बोलता है. हिन्दी प्रेमी लोगों के लिए आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है.10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस (World Hindi Diwas 2022) के रूप में मनाया जाता है. विश्व में हिंदी चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. आज हिंदी एक ऐसी भाषा बन गई है, जो पूरी दुनिया में कई जगह पढ़ी-लिखी और बोली जाती है. वैसे तो भारत में 14 सितंबर को हिंदी दिवस (Hindi Day) मनाया जाता है लेकिन दुनिया में इसे 10 जनवरी को मनाया जाता है.


10 जनवरी ही क्यों?
दरअसल, हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाने के पीछे की वजह ये है कि भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस के तौर पर मनाने की घोषणा की गई थी. इसके बाद से हर साल ही 10 जनवरी के दिन विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है.विश्व हिंद दिवस का उद्देश्य है पूरे विश्व में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए अधिक प्रयास करना और इसे अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में विकसित करने का है. हालांकि, इसकी शुरुआत कैसे हुई और ये कैसे एक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा इसकी जानकारी होनी चाहिए. यहां विश्व हिंदी दिवस के महत्त्व और इतिहास पर एक नजर डालेंगे.


विश्व हिंदी दिवस का इतिहास
विश्व में हिंदी चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है पहले नंबर पर अंग्रेजी भाषा दूसरे नंबर पर मंदारिन और तीसरे नंबर पर स्पैनिश. विश्व में हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दी सम्मेलनों की शुरुआत की गई थी. प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित हुआ था.


JEE Tips and Tricks: जेईई परीक्षा क्रैक करने के लिए अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स


UPSC CDS I Vacancy 2022: तीनों सेनाओं में निकली बंपर वैकेंसी, रिटन और इंटरव्यू के आधार पर होगा सिलेक्शन, यहां देखें पूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI