XAT 2021 परीक्षा के लिए आवेदन हुए आरंभ, इस तारीख को होगा एग्जाम
Xavier Aptitude Test 2021 के लिए Xavier School Of Management ने एप्लीकेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है, ऑनलाइन करना है अप्लाई.
![XAT 2021 परीक्षा के लिए आवेदन हुए आरंभ, इस तारीख को होगा एग्जाम XAT 2021 Application Process Begins Apply Online XAT 2021 परीक्षा के लिए आवेदन हुए आरंभ, इस तारीख को होगा एग्जाम](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/02225551/EXAM-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
XAT 2021 Application Process Begins: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रक्रिया आरंभ कर दी है. वे कैंडिडेट्स जो यह परीक्षा देना चाहते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2020 है. जहां तक परीक्षा तारीख की बात है तो इस साल का जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021, 03 जनवरी 2021 को आयोजित कराया जाएगा. इच्छुक उम्मीदवारों को पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. ऐसा करने के लिए वे इस वेबसाइट पर जा सकते हैं – xatonline.in.
ऐसे करें आवेदन –
जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले एक्सएटी 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- यहां रजिस्ट्रेशन लिंक नाम के कॉलम पर क्लिक करें और बतायी गई जगह पर अपने सभी डिटेल्स भर दें.
- अब अपने रजिस्ट्रेशन डिटेल्स का इस्तेमाल करके जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2021 का ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.
- अगले स्टेप में आपसे जो जरूरी डॉक्यूमेंट्स मांगे जा रहे हैं, उन्हें अपलोड कर दें.
- अब बतायी गई एप्लीकेशन फीस जमा कर दें.
- अंत में फाइनल सबमिशन पर क्लिक कर दें.
- इसी के साथ आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
अन्य जानकारियां –
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट मैनेजमेंट स्टूडेंट्स के लिए काफी महत्व रखता है. इसके स्कोर के आधार पर उन्हें एक्सएलआरआई जमशेदपुर और एक्सएलआरआई दिल्ली एनसीआर के विभिन्न मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है. इसके साथ ही देश के 89 बी-स्कूल जोकि इस परीक्षा का हिस्सा बनते हैं, में भी इस स्कोर को कंसीडर किया जाता है और इसके बेसिस पर स्टूडेंट्स को मैनेजमेंट कोर्सेस में एडमिशन दिया जाता है.
आवेदन करने से पहले न्यूनतम योग्यताएं ठीक से पढ़ लें. यह भी जान लें कि आवेदन करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस 1700 रुपए है साथ ही 300 रुपए प्रति प्रोग्राम अतिरिक्त देने होंगे. इसके अलावा जीमेट के माध्यम से आवेदन करने वाले एप्लीकेंट्स को फीस के रूप में 2500 रुपए देने होंगे.
IGNOU जून TEE फाइनल परीक्षा 2020 के एडमिट कार्ड रिलीज, यहां से करें डाउनलोड UGC NET Exam Postponed: एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा की तारीखों में किया बदलाव, जानें यहांEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)