XLRI Issues XAT 2023 Admit Card: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2023 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इस साल की XAT परीक्षा दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए स्टेप्स फॉलो करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – xatonline.in. बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है. ये भी जान लें कि XAT परीक्षा का आयोजन 08 जनवरी 2023 के दिन किया जाएगा. इसके साथ ही नतीजे प्रकाशित होने की संभावित तारीख – 23 जनवरी 2023 है.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी xatonline.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिख जाएगा. इस पर क्लिक करें.
- अब जो पेज खुले उस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स यानी XAT आईडी और पासवर्ड डालें और साइन-इन करें.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये आगे काम आएगा.
- परीक्षा के पहले एडमिट कार्ड जरूर डाउनलोड कर लें. इसके बिना आपको एग्जाम हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
अन्य जरूरी जानकारियां
बता दें कि XAT परीक्षा का आयोजन विभिन्न मैनेजमेंट कोर्स में एडमिशन के लिए होता है. XAT स्कोर 160 से अधिक एमबीए इंस्टीट्यूट स्वीकार करते हैं. एक्सएलआरआई जमशेदपुर और दिल्ली एनसीआर के कई कैम्पस में एमबीए में एडमिशन के लिए इसके स्कोर को महत्व दिया जाता है.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 98,242 उम्मीदवारों ने XAT 2023 के लिए आवेदन किया है, जो XAT 2022 से 25% अधिक है. कुल आवेदकों में से, 63.78% पुरुष उम्मीदवार हैं और 36.21% महिला उम्मीदवार हैं, जैसा कि संस्थान द्वारा सूचित किया गया है.
इस डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड.
यह भी पढ़ें: SBI में 1438 पद पर निकली भर्ती
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI