XAT 2024 Registration Begins: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2024 के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है. वे कैंडिडेट्स जो एमबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इस परीक्षा का फॉर्म भरना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक खुल गया है और इस परीक्षा के लिए आवेदन किए जा सकते हैं. इस एग्जाम के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – xatonline.in. एक्सएलआरआई जमशेदपुर की इस परीक्षा से संबंधित जरूरी डिटेल पढ़ें यहां.
शुल्क कितना देना होगा
जैट 2024 के लिए आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2100 रुपये है. इसमें भी वे कैंडिडेट्स जो एक्सएलआरआई के प्रोग्राम में एडमिशन लेने में इंट्रेस्टेड हैं, उन्हें एडिशनल 200 रुपये देने होंगे. जीमैट/जीआरई परीक्षा के माध्यम से पीजीडीएम (जीएम) कोर्स में एडमिशन लेने वाले इंडियन एप्लीकेंट्स को 2500 रुपये फीस देनी होगी. वहीं एनआरआई/फॉरेन कैंडिडेट्स के लिए जीमैट की एप्लीकेशन फीस 5000 रुपये है.
इस डेट पर होगा एग्जाम
जैट 2024 एग्जाम का आयोजन जनवरी 2024 की 7 तारीख को किया जाएगा. इस दिन रविवार है और परीक्षा 7 जनवरी 2024 को दोपहर में दो बजे से शाम पांच बजे के बीच आयोजित की जाएगी.
क्या है लास्ट डेट
जैट 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 नवंबर 2023 तक का समय दिया गया है. इस अवधि में वे कभी भी आवेदन कर सकते हैं. वहीं एक्सएलआरआई के प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जीमैट/जीआरई के माध्यम से आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 है. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का बैचलर्स पास होना जरूरी है और मिनिमम एज 21 साल है.
इन स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी xatonline.in पर.
- यहां होमपेज पर Registration Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें.
- जैट 2024 का एप्लीकेशन भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- अब फीस भर दें और इसकी एक कॉपी निकालकर रख लें. ये भविष्य में काम आएगी.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: AI लाएगा नौकरियों की भरमार, लाखों में मिलेगी सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI