DU New Vice Chancellor Yogesh Singh: प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त कर दिया गया है. साथ ही नीलिमा गुप्ता को डॉ. हरी सिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर का कुलपति नियुक्त किया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति बनने से पहले प्रोफेसर योगेश सिंह दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति के रूप में कार्यरत थे. योगेश सिंह आरएसएस के समर्थन वाले शिक्षक संगठन भारतीय शिक्षण मंडल से भी जुड़े हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय को अब नया वाइस चांसलर मिल गया है. प्रोफेसर योगेश सिंह को दिल्ली विश्वविद्यालय का नया वाइस चांसलर बनाया गया है. इससे पहले दिल्ली यूनिवर्सिटी के नए कुलपति के लिए कई नामों पर चर्चा चल रही थी. वहीं योगेश सिंह ने बड़ौदा में महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में भी कार्य किया है. योगेश सिंह नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली के पांचवें निदेशक रह चुके हैं.
किताब भी लिखी
गुजरात सरकार ने उन्हें महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा के कुलपति का दूसरा कार्यकाल दिया था, जिसे उन्होंने 29 दिसंबर 2014 तक जारी रखा. कई अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय पत्रिकाओं/सम्मेलनों में उनके 250 से अधिक प्रकाशन हैं. उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी प्रेस, इंग्लैंड (2011) द्वारा प्रकाशित "सॉफ्टवेयर टेस्टिंग" पर एक पुस्तक लिखी. यूएसए (2011) में येल-इंडिया लीडरशिप कार्यक्रम में भाग लिया.
वह यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता और मूलभूत सुविधाओं की जांच करने वाले राष्ट्रीय मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (NAAC) की कार्यकारी समिति के सदस्य भी हैं. इससे पहले पूरन चंद्र जोशी ने कार्यवाहक कुलपति के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय का कार्यभार करीब 11 महीने संभाला है. वे कार्यवाहक VC के रूप में 29 अक्टूबर 2020 को नियुक्त किए गए थे.
यह भी पढ़ें: DU New Vice Chancellor Appointed : प्रो. योगेश सिंह बने दिल्ली विश्वविद्यालय के नए वाइस चांसलर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI