नौकरी भूल जाएंगे अगर बन गए फैशन डिजाइनर, कमाई इतनी कि हर वक्त जेब भरी रहेगी
Fashion Designing: बदलती दुनिया के साथ ड्रेसिंग को लेकर भी दिन बा दिन ट्रेंड बदल रहा है. जिसे देखते हुए फैशन डिजाइनर की मांग भी काफी बड़ रही है.

Career in Fashion Designing: अगर आप में भी क्रिएटिव हैं तो समय आ गया है कि आप अपने इस हुनर से रुपये कमाएं. जी हां आज हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने के लिए आपके अंदर क्रिएटिविटी होनी चाहिए. जिससे आप ढेरों रुपये कमा सकते है. इसके लिए आपको फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना होगा. वैसे ही आजकल फैशन का दौर चल रहा है हर कोई अच्छा और कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा है ऐसे में इस क्षेत्र में बहुत विकल्प हैं. आइए जानते हैं कैसे आप ये कोर्स कर सकते हैं.
फैशन डिजाइनिंग को लेकर विभिन्न कॉलेजों की ओर से डिप्लोमा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स तक चलाए जा रहे हैं. ये कोर्स एक साल से 4 वर्ष तक की अवधि के होते हैं. इसके अलावा कई सरकारी संस्थानों में भी फैशन डिजाइनिंग से जुड़े तमाम पाठ्यक्रम संचालित हैं. अगर आप 12वीं के बाद अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेना चाहते है तो आपके 12वीं क्लास में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए. सरकारी संस्थानों में दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को NID, DAT, UCEED और NIFT जैसे एंट्रेंस एग्जाम पास करने होते हैं.
उम्र सीमा
अगर अंडर ग्रेजुएट फैशन डिजाइनिंग कोर्स में दाखिले के लिए सही उम्र की बात करें तो वह 18 साल है जबकि अधिकतम उम्र 40 वर्ष है.
कोर्स करने बाद क्या कर सकते हैं
इस कोर्स को करने के बाद आप किसी फैशन डिजाइनर के यहां जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद अपना काम शुरू कर सकते हैं. फैशन डिजाइनर मॉडल्स, सिलेबस व अन्य लोगों के लिए फुटवियर, एक्सेसरीज़, ज्वेलरी, टेक्सटाइल आदि के डिजाइन तैयार करते हैं. जिसके लिए उन्हें काफी मोटी कीमत प्राप्त होती है.
ये देश के टॉप संस्थान
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, मुंबई
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , बेंगलुरु
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , चेन्नई
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी,पटना
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी , हैदराबाद
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID)
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT)
- नॉर्दन इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIIFT)
- निफ्ट -टिया कॉलेज ऑफ निटवियर फैशन, दिल्ली
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद किस सबजेक्ट में BSc करें कि पैसा मिले और नौकरी भी शानदार मिल जाए
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

