Yuzvendra Chahal Education: पिछले कुछ सालों से भारतीय स्पिन डिपार्टमेंट की कमान संभाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भारतीय टीम के एक अहम सदस्य हैं. भले ही बीते दिनों में उनका परफॉरमेंस अच्छा न रहा हो लेकिन टीम सेलेक्टर्स से लेकर फैंस तक सभी को उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया में आयोजित टी 20 वर्ल्ड कप में चहल का जादू जरूर चलेगा. आज हम आपको युजवेंद्र चहल से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारी देंगे जो आपको शायद ही पता होगी.
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) का जन्म 23 जुलाई 1990 को हरियाणा के जींद में हुआ था. उनके पिता का नाम केके चहल है और उनकी मां का नाम सुनीता है. आज इंडिया टीम के स्पिन सेंसेशन चहल को बचपन क्रिकेट में कुछ खास दिलचस्पी नहीं थी. वह चेस खेला करते थे. चहल ने स्कूली शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल से की है. अपनी कॉलेज की पढ़ाई के लिए उन्होंने हरियाणा के महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ हेल्थ साइंस में दाखिला लिया और यहां से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की.
चेस में बनाना चाहते थे करियर
अब अपनी गेंदबाजी के लिए तो मशहूर चहल नेशनल लेवल पर चेस चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं. बचपन में उन्होंने चेस में करियर बनाने का सपना देखा था, लेकिन कुछ कारणों से उन्हें इस खेल को छोड़ना पड़ा और वह क्रिकेट खेलने लगे. जिसमें उनके परिजनों ने उनकी सहायता की. चहल की शादी मशहूर यूट्यूबर धनश्री वर्मा से हुई है.
इंडिया को विश्व विजेता बनाने में दें योगदान
युजवेन्द्र चहल श्रीलंका के पूर्व स्पिनर अजंता मेंडिस के बाद दुनिया के ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी बने जिसने टी 20 मैच 6 विकेट लिए. चहल ने यह कारनामा इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए मैच में किया था. ऐसे में अब जब वर्ल्ड कप सिर पर खड़ा है तो सब चाहते हैं कि चतुर चंचल चालाक चहल अपनी फॉर्म में वापस आएं और टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाने में अपना अहम योगदान दें.
CTET 2022: जल्द शुरू हो सकती है CTET 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां पढ़ें डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI