चुनावी सवाल-जवाब
देश में स्वंतत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कुछ नियम तय किए गए हैं. इसे ही आदर्श आचार संहिता कहा जाता है. इन नियमों का पालन राजनीतिक दलों, नेताओं और उम्मीदवारों को करना होता है. चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है.
जब मतदाता पोलिंग बूथ से वोट देकर निकलते हैं और उनसे उनकी इच्छा के बाद पूछा जाता है कि किस उम्मीदवार को वोट दिया है. इसे ही एग्जिट पोल कहते हैं. इसके लिए सर्वे एजेंसियां अपने कर्मियों को पोलिंग बूथ के बाहर खड़ा करती है. हालांकि नियम के तहत चुनाव खत्म होने के बाद ही इस डेटा को रिलीज किया जा सकता है.
हर बड़े चुनाव का रिजल्ट भारत निर्वाचन आयोग अपनी वेबसाइट पर लाइव जारी करता है. यहां आप अपने विधानसभा क्षेत्र का रिजल्ट देख सकते हैं
विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पद पर फैसला लिया जाता है. सबसे अधिक विधायक जिस नेता का समर्थन करते हैं, वो नेता मुख्यमंत्री बनते हैं. इसके बाद राज्यपाल मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाते हैं.
देश में विधानसभा, लोकसभा और स्थानीय चुनाव में वोट करने की आयु 18 साल है.
महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव 2024 हुए जिसके नतीजे 23 नवंबर को आएंगे
महाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं जहां 20 नवंबर को वोटिंग हुई और 23 नवंबर को नतीजे आज आएंगे
झारखंड में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं जहां दो चरणों में 13 नवंबर और 20 नवंबर को वोटिंग हुई और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे