दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन के आखिरी दिन त्रिनगर सीट से आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. आम आदमी पार्टी ने पूर्व कानून मंत्री जीतेंद्र सिंह तोमर के स्थान पर उनकी पत्नी प्रीति तोमर को त्रिनगर सीट से अपना कैंडिडेट बनाया है. पार्टी ने यह बदलाव फर्जी डिग्री मामले में जीतेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ फैसला आने की वजह से किया.


2015 में तोमर के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए शैक्षणिक योग्यता की गलत जानकारी देने का मामला सामने आया था. कुछ दिन पहले फास्ट ट्रैक कोर्ट ने तोमर को गलत जानकारी देने का दोषी पाया और उनकी विधायकी को रद्द कर दिया. हालांकि विधायक रद्द होने के बाद भी आम आदमी पार्टी का मानना है कि 2020 में उनके चुनाव लड़ने में कोई परेशानी नहीं थी, लेकिन किसी भी विवाद से बचने के लिए पार्टी ने उन्हें बदलने का फैसला किया.


जीतेंद्र सिंह तोमर को इस केस की वजह से दिल्ली सरकार में कानूनी मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था. जीतेंद्र सिंह तोमर 2013 और 2015 में त्रिनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. 2013 में तोमर को करीब 2800 वोट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2015 में उन्होंने करीब 22 हजार वोट से जीत दर्ज की थी. जीतेंद्र सिंह तोमर को 2015 में दिल्ली सरकार में कानून मंत्री बनाया गया था. लेकिन जुलाई 2015 में उन्हें दिल्ली पुलिस ने फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ वक्त के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी.


दिल्ली चुनाव: नॉमिनेशन का आखिरी दिन, केजरीवाल समेत बड़े नेता नामंकन दाखिल करेंगे


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.


दिल्ली चुनाव: कांग्रेस ने 5 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट जारी की, ओखला से परवेज हाशमी को टिकट