नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी की उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. लोकसभा चुनाव में दूसरे नंबर की पार्टी बनने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चाहती थीं कि विधानसभा चुनाव में सभी बड़े चेहरे मैदान में उतरें. लेकिन ऐसा संभव होता नहीं दिख रहा है. दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने की आशंका है. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अजय माकन ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है.


सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अजय माकन, जय प्रकाश अग्रवाल, अरविंदर सिंह लवली और राजेश लिलोठिया से मुलाकात की. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इसी मुलाकात में माकन ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं.


इसके अलावा कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि माकन अमेरिका चले गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''अजय माकन को अचानक किसी परेशानी की वजह से अमेरिका जाना पड़ा.'' बता दें कि अजय माकन को पिछले तीन चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है. अजय माकन 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव हार चुके हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में सदर बाजार सीट से उन्हें 50 हजार के वोट से हार का सामना करना पड़ा था.


दूसरे बड़े नेताओं की बात करें तो महाबल मिश्र के बेटे विनय मिश्र के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से उनके भी चुनाव नहीं लड़ने की संभावना है. हालांकि जे पी अग्रवाल चांदनी चौक और अरविंदर सिंह लवली गांधीनगर सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.


Delhi Election: एक दो दिन में पहली लिस्ट जारी कर सकती है कांग्रेस


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे.