दिल्ली चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने ओखला से पूर्व सांसद परवेज हाशमी को उम्मीदवार बनाया है. परवेज हाशमी ने कहा है कि उनकी पार्टी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. परवेज हाशमी ने ये भी कहा है कि उनकी पार्टी बैकडोर से नहीं, बल्कि सामने आकर सीएए का विरोध कर रही है. इसके साथ ही शाहीन बाग के आंदोलन को जनता का आंदोलन बताया है.


परवेज हाशमी ने कहा, ''कांग्रेस का खुला स्टैंड है. पार्टी CAA NRC NPR के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. हमारे लोग भी शाहीन बाग में हैं. दूसरे लोग भी वहां हैं और आम जनता वहां है.'' इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शाहीन बाग में चल रहा आंदोलन कितना लंबा चलेगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.


परवेज हाशमी ने शाहीन बाग में मिल रहे खाने को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, ''अगर वहां कोई कंबल दे रहे हैं, खाना दे रहे हैं, चाय दे रहे हैं तो मैं कैसे रोकूंगा, मैं तो नहीं रोकूंगा.'' इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि इस आंदोलन के पीछे पॉलिटिकल लीडर्स का हाथ नहीं है, बल्कि यह आंदोलन जनता का खड़ा किया हुआ है.


बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा के विवादित बोल, मतदान के दिन को भारत-पाक का मैच बताया


ओखला सीट पर परवेज हाशमी के अलावा आसिफ मोहम्मद खान भी कांग्रेस के टिकट के दावेदार थे. टिकट नहीं मिलने के बाद आसिफ खान ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा दाखिल किया है. आसिफ खान ने पवरेज हाशमी पर नामांकन पत्र में गलत जानकारी देने के आरोप भी लगाए हैं और चुनाव आयोग से उनका पर्चा रद्द करने की मांग की है.


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को आएंगे.