दिल्ली चुनाव: दिल्ली की सियासत में लगातार 15 साल तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी को 2015 के विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिली थी. 2020 में अपनी खोई जमीन हासिल कर रही कांग्रेस पार्टी को एक करारा झटका लगा है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट का मानना है कि दिल्ली में बीजेपी को पछ़ाड़कर आम आदमी पार्टी दोबारा से सत्ता में आने में कामयाब रहेगी.
सचिन पायलट ने कहा, ''सब कुछ पैसे से नहीं खरीदा जा सकता है. आम आदमी पार्टी 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने में कामयाब होगी.'' बीजेपी की आलोचना करते हुए पायलट ने आगे कहा, ''लोगों की ताकत की आखिरी में सबकुछ तय करती है. पैसे से चुनाव नहीं जीत सकते. झारखंड में बीजेपी को जीत नहीं मिली. आखिर में वोटर ही सरकार तय करता है.''
कांग्रेस के लिए झटका
सचिन पायलट के आम आदमी पार्टी की जीत वाले दावे को कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है. कांग्रेस की हालत पिछले चुनाव में इतनी बुरी थी कि पार्टी महज 9.7 फीसदी वोट ही हासिल कर पाई और तीसरे नंबर पर रही. हालांकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने दिल्ली में मजबूत वापसी की थी. पार्टी का वोट प्रतिशत 13 फीसदी बढ़ गया था और वह 22 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही थी. 2015 में 54 फीसदी वोट हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को 2019 लोकसभा चुनाव में 18 फीसदी वोट मिले थे.
दिल्ली चुनाव: मैदान में हैं 672 उम्मीदवार, केजरीवाल को चुनौती दे रहे हैं 27 कैंडिडेट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 66 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा. नतीजों का एलान 11 फरवरी को होना है.
दिल्ली चुनाव: 164 उम्मीदवार हैं करोड़पति, कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 55 करोड़पतियों पर लगाया दांव