दिल्ली चुनाव: AAP ने चुनाव आयोग से कांग्रेस की शिकायत की, वीडियो में छेड़छाड़ के आरोप लगाए
दिल्ली चुनाव: विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस-बीजेपी-आप सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने दे रहे हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: विधानसभा चुनाव के लिए सोशल मीडिया पर छिड़ी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की जंग चुनाव आयोग के ऑफिस पहुंच गई है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने वीडियो से छेड़छाड़ करके उसे नीचा दिखाने की कोशिश की है. इस बात की शिकायत को लेकर आप चुनाव आयोग भी पहुंची है.
मुख्य चुनाव अधिकारी को दी शिकायत में आप ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस द्वारा 12 जनवरी को अपने ट्विटर हैंडल पर यह वीडियो अपलोड किया गया. दिल्ली विधानसभा के लिये आठ फरवरी को चुनाव होने हैं ऐसे में आप, कांग्रेस और भाजपा सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं.
दिल्ली चुनाव: AAP-BJP और कांग्रेस के बीच Twitter पर छिड़ी ‘मीम्स’ की जंग, आप भी देखें
मंहगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा
आम आदमी पार्टी ने खुदरा महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. आप ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों में बीजेपी को दिया गया हर वोट महंगाई के लिये होगा. खुदरा महंगाई दर बीते साढ़े पांच सालों में फिलहाल सबसे ज्यादा है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ''बीजेपी को दिया गया हर वोट महंगी बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाओं के लिए. बीजेपी को दिया गया हर मत महंगाई के लिये होगा.”
दिल्ली चुनाव: एक्शन में चुनाव आयोग, चार लाख से ज्यादा पोस्टर-बैनर हटाए गए
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी.