दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होने जा रहा है. 8 फरवरी को दिल्ली के एक करोड़ 46 लाख मतदाता सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस जैसी मुख्य पार्टियों का भविष्य तय करेंगे. दिल्ली में चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग ने 13,750 पोलिंग बूथ बनाने का फैसला किया है. इतना ही नहीं मतदान के दिन 8 हजार सरकारी टीचर्स की ड्यूटी इन पोलिंग बूथों पर लगाई जाएगी.


चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि लोकसभा चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव में 9.96 लाख नए वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग ने सोशल मीडिया पर भी पूरी नज़र बनाए रखेगा. हालांकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले विज्ञापनों को लेकर कोई गाइड लाइन जारी नहीं की है.


1.46 करोड़ वोटर्स लेंगे हिस्सा


11 जनवरी को चुनाव आयोग ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा किया. इसके बाद चुनाव आयोग ने बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 1.46 करोड़ वोटर्स हिस्सा लेंगे जिनमें से 80,55,686 पुरुष हैं, जबकि 66,35,635 महिलाएं हैं.


दिल्ली चुनाव: AAP को बड़ी कामयाबी, महाबल मिश्र के बेटे समेत कई नेताओं ने पार्टी का हाथ थामा


अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 72 पोलिंग बूथ ऐसे हैं जहां दूसरों की बजाए ज्यादा सुरक्षा रहेगी. चुनाव आयोग सुरक्षा के लिए सेंट्रल ऑर्म फोर्सेस के जवानों को तैनात करेगा. 3,209 पोलिंग बूथों को गंभीर श्रेणी में रखा गया है. यह लिस्ट बूथों के इतिहास के मद्देनज़र तैयार की गई है.


दिल्ली चुनाव: केजरीवाल समेत इन बड़े चेहरों पर दांव लगा सकती है AAP, कल पहली लिस्ट आने की संभावना


बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होने जा रहा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.