दिल्ली चुनाव: AAP को लगा झटका, विधायक कमांडो सुरेंद्र ने छोड़ी पार्टी
दिल्ली चुनाव: कमांडो सुरेंद्र ने एनसीपी के टिकट पर दिल्ली कैंट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. नामांकन के आखिरी दिन कमांडो सुरेंद्र ने AAP से इस्तीफा दिया.
दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी दिन आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कैंट से आप विधायक कमांडो सुरेंद्र ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कमांडो सुरेंद्र टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रहे थे और अब वह एनसीपी के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरेंगे. इस बार आम आदमी पार्टी ने कमांडो सुरेंद्र के स्थान पर वीरेंद्र सिंह कादयान को टिकट दिया है.
कमांडो सुरेंद्र ने ट्वीट कर पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी दी. कमांडो सुरेंद्र ने लिखा कि वह बेहद दुखी मन से आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं. हालांकि टिकट का एलान होने के बाद कमांडो सुरेंद्र पार्टी ऑफिस में नज़र आए थे और उस वक्त उन्होंने पार्टी का निर्णय मानने की बात कही थी.
आज मैं दुखी होकर आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र दे रहा हूँ @ArvindKejriwal @AAPDelhi @News18India @ANI pic.twitter.com/cZZ6igeVFJ
— Commando Surender Singh MLA (@AAPkaSurender) January 21, 2020
कमांडो सुरेंद्र दो बार दिल्ली कैंट से चुनाव जीत चुके हैं. 2013 में कमांडो सुरेंद्र ने पहली बार दिल्ली कैंट से चुनाव लड़ा और बेहद ही कड़े मुकाबले में उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार करण सिंह तंवर को 355 वोट से मात दी थी. 2015 में कमांडो सुरेंद्र करीब 29 हजार वोट से जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे.
दिल्ली चुनाव: कमांडो सुरेंद्र नहीं बचा पाए अपना टिकट, 2008 मुंबई हमले में हुए थे घायल
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नॉमिनेशन दाखिल करने का आखिरी दिन है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली चुनाव के नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा. 2015 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी.