दिल्ली चुनाव: मनीष सिसोदिया के पास नहीं है अपनी कार, संपत्ति में भी इजाफा नहीं
दिल्ली चुनाव: पिछले पांच साल में मनीष सिसोदिया की पत्नी की संपत्ति में इजाफा हुआ है. उनकी पत्नी सीमा के पास 65 लाख की संपत्ति है.
![दिल्ली चुनाव: मनीष सिसोदिया के पास नहीं है अपनी कार, संपत्ति में भी इजाफा नहीं Delhi deputy CM Manish Sisodia owns no car, no increase in property, Delhi Election दिल्ली चुनाव: मनीष सिसोदिया के पास नहीं है अपनी कार, संपत्ति में भी इजाफा नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/01/01171958/Manish-Sisodia.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नंबर दो के नेता मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को पटपड़गंज विधानसभा सीट से अपना नामंकन दाखिल किया. मनीष सिसोदिया की अचल संपत्ति लगभग उतनी ही है, जितनी 2015 में थी. मगर इस दौरान उनकी पत्नी की संपत्ति 65 लाख रुपये हो गई है. चुनाव आयोग में दायर हलफनामे में सिसोदिया ने कहा कि उनकी चल संपत्ति 2018-19 में 4,74,888 रुपये थी, जबकि 2013-14 में यह 4,92,624 रुपये थी. मनीष सिसोदिया ने ये भी बताया कि उनके पास अपनी कोई कार नहीं है.
पत्नी की संपत्ति में हुआ इजाफा
अपने हलफनामे में उन्होंने यह भी कहा कि जुलाई 2018 में उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने मयूर विहार फेज-2 में 65 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी. अपने 2015 के हलफनामे में सिसोदिया ने कहा था कि उनकी पत्नी ने मार्च 2008 में 8.70 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी थी. उस समय उनकी पत्नी की स्व-अर्जित अचल संपत्ति का अनुमानित मूल्य 20 लाख रुपये था.
उन्होंने 2020 के हलफनामे में कहा कि उनकी पत्नी की अचल संपत्ति का अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य 65 लाख रुपये है. सिसोदिया ने अपने 2015 के हलफनामे में बताया था कि उन्होंने अप्रैल 2001 में वसुंधरा, गाजियाबाद में 5.07 लाख रुपये की संपत्ति खरीदी थी. 2015 में अचल संपत्ति का अनुमानित बाजार मूल्य 12 लाख रुपये था.
अपने 2020 के हलफनामे में उन्होंने उसी संपत्ति का उल्लेख किया. हालांकि 2020 में उनकी अचल संपत्ति का अनुमानित वर्तमान बाजार मूल्य बढ़कर 21 लाख रुपये हो गया.
मनीष सिसोदिया ने 2013 और 2015 में पटपड़गंज सीट सी ही चुनाव लड़ा है. दोनों चुनाव में सिसोदिया जीत दर्ज करने में कामयाब रहे. सिसोदिया को केजरीवाल का सबसे करीबी नेता माना जाता है. दिल्ली सरकार के शिक्षा समेत तमाम महत्वपूर्ण विभाग सिसोदिया के पास ही हैं.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामंकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों का एलान 11 फरवरी को होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)