दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. वैसे तो दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर हैं, लेकिन लगातार 15 साल तक दिल्ली की सियासत पर राज करने वाली कांग्रेस पार्टी भी वापसी की कोशिशों में लगी हुई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू होनी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी और कांग्रेस 14 जनवरी से तक उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकते हैं. वहीं 18 जनवरी को बीजेपी दिल्ली चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है.
2015 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटें जीतकर बड़ा धमाका किया था. अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी अपने ज्यादातर विधायकों को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतार सकती है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव में आप के टिकट पर किस्मत आजमाने वाले राघव चड्डा और अतिशी को भी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा जा सकता है.
नई दिल्ली से मैदान में होंगे केजरीवाल
सामने आई जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के चयन के लिए कुछ मुख्य पैमाने बनाए हैं. आप ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता देगी जिनकी छवि साफ हो, भ्रष्टाचार का चार्ज नहीं हो और कोई आपराधिक रिकॉर्ड ना हो. इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नई दिल्ली सीट से ही दोबारा चुनाव लड़ने की संभावना है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है बीजेपी की ओर से संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जा रही है. बीते शनिवार को बीजेपी ने 1,400 संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की है. दिल्ली बीजेपी हर विधानसभा क्षेत्र में अपने कम से कम 50 कार्यकर्ताओं से राय लेकर उम्मीदवार के नाम का एलान करेगी.
18 को आएगी बीजेपी की पहली लिस्ट
इससे पहले बीजेपी के दिल्ली इलेक्शन इंचार्ज प्रकाश जावड़ेकर ने एक बयान में 18 जनवरी को पहली लिस्ट आने की बात कही थी. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने भी कहा है कि उम्मीदवारों के चयन प्रक्रिया पर तेजी से काम हो रहा है.
बता दें कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर ही दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने ही सीएम उम्मीदवार के लिए किसी चेहरे की घोषणा नहीं की है. 2015 में आम आदमी पार्टी को 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि बीजेपी के खाते में तीन सीटें आई थी. 2015 में कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुला था. दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी और नतीजों का एलान 11 फरवरी को किया जाएगा.
दिल्ली चुनाव: अमित शाह के घर हुई मैराथन बैठक, जल्द हो सकता है BJP उम्मीदवारों के नाम का एलान