नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर मंगलवार शाम अपने उम्मीदवारों का एलान किया. आम आदमी पार्टी ने मौजूदा 61 में से 15 विधायकों के टिकट काटे हैं, जबकि 46 विधायकों को दोबारा मैदान में उतारा है. जिन विधायकों का टिकट कटा है उनमें कभी प्रशांत भूषण और योग्रेंद्र यादव के करीबी रहे पंकज पुष्कर भी शामिल हैं. पंकज पुष्कर ने 2015 के विधानसभा चुनाव में तिमारपुर सीट से जीत दर्ज की थी.
पंकज पुष्कर को कहीं ना कहीं पांच साल पहले अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई बगावत का नतीजा भुगतना पड़ा है. 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद जिस वक्त योग्रेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से बाहर निकाला जा रहा तो पंकज पुष्कर उनके साथ खड़े हुए दिखाई दिए थे. पंकज पुष्कर अकेले ऐसे विधायक थे जिन्होंने केजरीवाल के योग्रेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को पार्टी से बाहर निकालने के फैसले का विरोध किया था.
सितंबर 2015 में पंकज पुष्कर ने एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत की थी. पंकज पुष्कर ने केजरीवाल पर अपने विधानसभा क्षेत्र में डेंगू पीड़ितों की मदद नहीं करने का आरोप लगाया था. पंकज पुष्कर ने यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था. अब केजरीवाल की पार्टी ने पंकज पुष्कर के स्थान पर तिमारपुर सीट से पार्टी के पूर्व दिल्ली संयोजक दिलीप पांडे को उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली चुनाव: कमांडो सुरेंद्र नहीं बचा पाए अपना टिकट, 2008 मुंबई हमले में हुए थे घायल
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे.