नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार रात अपने सभी 70 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. आम आदमी पार्टी की लिस्ट में पांच ऐसे उम्मीदवार हैं जिन्होंने टिकट की घोषणा होने से महज एक दिन पहले ही पार्टी ज्वाइन की थी. आम आदमी पार्टी ने ऐसे जिन पांच उम्मीदवारों पर दांव लगाया है उनमें कांग्रेस के दिग्गज नेता महाबल मिश्र के बेटे विनय मिश्र और दो बार के पूर्व विधायक राम सिंह नेता जी शामिल हैं.
द्वारका सीट से आम आदमी पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पोते आदर्श शास्त्री का टिकट काट दिया है. द्वारका सीट पर विनय मिश्र को उम्मीदवार बनाया गया है. 2015 में आदर्श शास्त्री इस सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे.
गांधीनगर सीट से आम आदमी पार्टी ने नवीन दीपू चौधरी को टिकट दिया है. 2015 में इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनिल कुमार वाजपेयी ने जीत दर्ज की थी. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अनिल कुमार वाजपेयी बीजेपी में शामिल हो गए और उनकी सदस्यता चली गई.
मौजूदा विधायकों के टिकट काटे
बदरपुर सीट से भी आम आदमी पार्टी ने दो बार के पूर्व विधायक राम सिंह नेता जी को टिकट दिया है. राम सिंह नेता जी ने भी सोमवार को ही पार्टी की सदस्यता ली थी. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक नारायण दत्त शर्मा का टिकट काटा है.
हरिनगर सीट से आम आदमी पार्टी ने विधायक जगदीप सिंह का टिकट काटकर राजकुमारी ढिल्लो को उम्मीदवार बनाया है. राजकुमारी ढिल्लो पूर्व पार्षद और कांग्रेस नेता रही हैं. उन्होंने भी टिकट बंटवारे से 24 घंटे पहले ही आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया था.
रोहिणी वार्ड से पार्षद जय भगवान उपकार को आम आदमी पार्टी ने बवाना से उम्मीदवार बनाया है. जय भगवान उपकार ने भी सोमवार को आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली थी. जय भगवान को राम चंद्र के स्थान पर टिकट दिया गया है. 2015 के विधानसभा चुनाव और 2017 के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी इस सीट पर जीत दर्ज कर चुकी है.
दिल्ली चुनाव: टिकट कटा तो बदरपुर के AAP विधायक ने पार्टी पर लगाए 21 करोड़ में टिकट बेचने के आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 जनवरी है. दिल्ली में 8 फरवरी को मतदान होना है और नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी.