नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव की सभी 70 सीटों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने सभी 70 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी ने त्रिनगर सीट से मौजूदा विधायक जीतेंद्र सिंह तोमर को उम्मीदवार बनाया है. गौर करने वाली बात है कि जीतेंद्र सिंह तोमर पर फर्जी डिग्री का मामला चल रहा है और इस केस की वजह से जीतेंद्र सिंह तोमर को दिल्ली सरकार में कानूनी मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था.


जीतेंद्र सिंह तोमर 2013 और 2015 में त्रिनगर सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. 2013 में तोमर को करीब 2800 वोट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि 2015 में उन्होंने करीब 22 हजार वोट से जीत दर्ज की थी. जीतेंद्र सिंह तोमर को 2015 में दिल्ली सरकार में कानून मंत्री बनाया गया था. लेकिन जुलाई 2015 में उन्हें दिल्ली पुलिस ने फर्जी डिग्री के मामले में गिरफ्तार किया. हालांकि कुछ वक्त के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी.


कोर्ट में मामला


जीतेंद्र सिंह तोमर ने इसी मामले की वजह से 2015 में ही दिल्ली सरकार में कानून मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. तोमर पर फर्जी डिग्री का मामला अभी भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया से की गई बातचीत में जीतेंद्र सिंह तोमर ने फर्जी डिग्री के मामले को अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश बताया है. इसके साथ ही तोमर ने उम्मीद जताई है कि उन्हें जल्द ही कोर्ट से न्याय मिलेगा.


वैसे तोमर विवादों में रहने वाले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के दूसरे कानून मंत्री थे. इससे पहले सोमनाथ भारती को भी घरेलू हिंसा के मामले के चलते दिल्ली सरकार में कानून मंत्री का पद गंवाना पड़ा था. हालांकि तोमर की तरह सोमनाथ भारती भी मालवीय नगर से तीसरी बार टिकट हासिल करने में कामयाब रहे.


दिल्ली चुनाव: टिकट बंटवारे से 24 घंटे पहले AAP ज्वाइन करने वाले नेताओं की किस्मत चमकी


बता दें कि दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 सीटों पर मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी.


दिल्ली चुनाव: दिलीप पांडे, आतिशी और राघव चड्डा को दूसरा मौका, लोकसभा चुनाव में मिली थी हार