दिल्ली चुनाव: नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, AAP ने इन सीटों पर उतारे अपने बड़े चेहरे
दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी ने किसी भी बड़े नेता का टिकट नहीं काटा है. पार्टी बदलने वाले नेताओं को भी आप का टिकट मिला है.
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. केजरीवाल की पार्टी ने मौजूदा 61 में से 15 विधायकों के टिकट काटे हैं, जबकि 46 विधायकों को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा गया है. पहले से लगाए जा रहे कायसों के मुताबिक ही सीएम अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे. इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने वाले अपने तीन बड़े चेहरों को भी विधानसभा चुनाव में उतारने का एलान किया है.
साउथ दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले राघव चड्डा को आम आदमी पार्टी ने राजेंद्र नगर से उम्मीदवार बनाया है. दिल्ली में शिक्षा सुधार का चेहरा बनी आतिशी को कालाकाजी सीट से टिकट दिया गया है. दिल्ली आप के पूर्व संयोजक और नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ने वाले दिलीप पांडे को तिमारपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया.
बड़े नेताओं को मिला टिकट
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय बाबरपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते हुए नज़र आएंगे. दिल्ली सरकार के एक और मंत्री सत्येंद्र जैन शकूरपुर बस्ती से एक बार फिर चुनावी मैदान में होंगे. डिप्टी स्पीकर वंदना कुमारी शालिमार बाग सीट से पार्टी की उम्मीदवार हैं. विवादों में रहने वाले पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती मालवीय नगर से तीसरी बार विधानसभा चुनाव लडेंगे.
पाला बदलने वाले नेताओं की किस्मत चमकी
इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने पाला बदलने वाले नेताओं को भी टिकट दिया है. कांग्रेस नेता महाबल मिश्र के बेटे विनय मिश्र को द्वारका से उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि शोएब इकबाल को मटिया महल से टिकट दिया गया है. बदरपुर विधानसभा सीट से पार्टी ने अपने विधायक का टिकट काटते हुए राम सिंह नेता जी को उम्मीदवार बनाया है.
दिल्ली चुनाव: युवा चेहरों पर दांव लगा सकती है बीजेपी, ये है बड़ी वजह
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नॉमिनेशन की प्रक्रिया आज से शुरू हुई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होगा, जबकि नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी. 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत दर्ज की थी.