Delhi Election LIVE: 'लाइन' में फंस गए केजरीवाल, 6 घंटे इंतजार करने के बाद नई दिल्ली सीट से भरा नामांकन
LIVE
Background
Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज नई दिल्ली सीट से अपना नामांकन फाइल करेंगे. केजरीवाल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने अपने युवा चेहरे सुनील यादव को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने भी सोमवार देर रात नई दिल्ली सीट से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया. कांग्रेस ने केजरीवाल को टक्कर देने के लिए रोमेश सबरवाल को मैदान में उतारा है. कांग्रेस-बीजेपी की ओर से सोमवार देर रात अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई.
मंगलवार सुबह यह कयास लगाए जा रहे थे कि केजरीवाल को टक्कर देने के लिए सुनील यादव के स्थान पर किसी और मजबूत कैंडिडेट को उतार सकते हैं. हालांकि जेपी नड्डा और सुनील यादव की मुलाकात के बाद यह साफ हो गया कि बीजेपी अपना उम्मीदवार नहीं बदलेगी.
पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा ले रही आरजेडी ने भी अपने चारों उम्मीदवारों का एलान कर दिया. बीजेपी की सहयोगी जेडीयू और एलजेपी भी अपने उम्मीदवारों का एलान कर चुकी हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित आएंगे.