दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली में कुल 70 में से 12 विधानसभा क्षेत्र रिजर्व हैं. रिजर्व सीटों में से मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र करीब 20 साल तक कांग्रेस का गढ़ रहा है. हालांकि पिछले दो चुनावों से इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने कब्जा जमा रखा है. इस बार मंगोलपुरी सीट पर मुख्य मुकाबला आप विधायक राखी बिड़ला, दिल्ली कांग्रेस के दिग्गज नेता राजेश लिलोठिया और बीजेपी के करण सिंह कर्मा के बीच है.


कांग्रेस का गढ़ रहा है मंगोलपुरी


मंगोलपुरी विधानसभा सीट दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र में आती है. 1991 में दिल्ली विधानसभा के पुर्नगठन के बाद 1993 में हुए चुनाव में कांग्रेस नेता राज कुमार चौहान ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस उम्मीदवार को 1993 में 41 फीसदी वोट मिले थे, जबकि बीजेपी उम्मीदवार 26 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे.


1993 के बाद 20 साल तक यह सीट कांग्रेस का गढ़ बन गई और कांग्रेस नेता राज कुमार चौहान की जीत का अंतर अगले तीन चुनाव तक बढ़ता ही गया. राज कुमार चौहान ने 1998 में 60.80 फीसदी वोट के साथ जीत दर्ज की. चौहान के मुकाबले बीजेपी उम्मीदवार को 21 फीसदी वोट ही मिले. 2003 में चौहान 68 फीसदी वोट पाकर तीसरी बार विधायक बनने में कामयाब रहे. हालांकि 2008 में चौहान की जीत का अंतर कम हुआ और उन्हें 54 फीसदी वोट ही मिले.


2013 में हुआ बड़ा उलटफेर


2013 में मंगोलपुरी सीट पर बड़ा उलटफेर देखने को मिला. पहली बार चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने राखी बिड़ला पर दांव लगाया. नतीजों में राखी बिड़ला ने सबको चौंकाते हुए 11 वोट से राज कुमार चौहान को मात दी. राखी को 38 फीसदी वोट मिले, जबकि राज कुमार चौहान 29 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे.


2015 में राखी बिड़ला की जीत का अंतर और बढ़ गया. राखी बिड़ला ने 23 हजार वोट के अंतर से चार बार के पूर्व विधायक राज कुमार चौहान को मात दी. राखी बिड़ला को 46 फीसदी वोट मिले, जबकि 29 फीसदी वोट के साथ राज कुमार चौहान दूसरे नंबर पर रहे.


राज कुमार चौहान को नहीं मिला टिकट


राज कुमार चौहान ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. हालांकि बीजेपी ने उन्हें मंगोलपुरी से अपना उम्मीदवार नहीं बनाया. राज कुमार चौहान कांग्रेस के टिकटों का एलान होने से पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने भी पहुंचे थे. लेकिन कांग्रेस की लिस्ट में भी उनका नाम शामिल नहीं था.


आप-कांग्रेस-बीजेपी में मुख्य टक्कर


2020 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही मुख्य टक्कर देखने को मिल सकती है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार की पूर्व मंत्री राखी बिड़ला को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने अपने गढ़ को वापस हासिल करने के लिए दिग्गज नेता राजेश लिलोठिया पर दांव लगाया है. राजेश लिलोठिया पटेल नगर से पूर्व विधायक रह चुके हैं. बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बदलते हुए करण सिंह को टिकट दिया है.


दिल्ली चुनाव VIP Seat: शाहीन बाग की वजह से दिलचस्प सीट बना ओखला, दांव पर तीन मुस्लिम नेताओं की किस्मत


दिल्ली चुनाव VIP Seat: चांदनी चौक में बदली तस्वीर, प्रहलाद सिंह और अलका लांबा में टक्कर